7 मिनट में दिल्ली से गुडगाँव! शुरू हो रही है Air Taxi In India, देखे कब होगी लांच

1
air taxi in india

Air Taxi In India

Air Taxi In India : भारत देश की पहली एयर टैक्सी शुरु होने जा रही है इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट के लिए विमानन कंपनी Indigo ने अमेरिका की IGI कंपनी  करार किया।

भारत का ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम काफी तेजी से बदल रहा है। बेहतर यातायात सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, सस्ती फ्लाइट, रैपिड मेट्रो, फ़ास्ट ट्रैने और साथ ही देश की पहली एयर टैक्सी (Air Taxi In India) सर्विस लांच होने जा रही है। भारत की प्रमुख विमानन कंपनी Indigo, इंटरग्लोबल इंटरप्राइजेज IGI ने साल 2026 तक भारत में भी ऑल-इलेक्ट्रिक टैक्सी हवाई सेवा शुरू करने जा रही है।

कंपनी ने इस प्रोजेक्ट के लिए कैलिफोनिया बेस्ड एक प्रमुख इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी कंपनी Archer Aviation के साथ टाई उप किया। जिसे बोईंग, यूनाइटेड एयरलाइन्स और सैटेलाइट्स जैसे ब्रांड्स की सपोर्ट है। इस साझेदारी के तहत Air Taxi In India में ऑपरेशन के लिए, कंपनी आर्चर से 200 इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ़ और लेंडिंग (eVTOL) एयरक्राफ्ट खरीदेगी।

7 मिनट में 90 किलोमीटर

IGI ने बताया, हमारा गोल है कि इंटरग्लोबल-आर्चर उड़ान में एक यात्री, कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक 27 किलोमीटर की यात्रा को लगभग 7 मिनट में पूरा कर सकते है। आमतौर पर, कार से जाने में 60 से 90 मिनट का समय लगता है। इस एयर  टैक्सी का नाम है – मिडनाइट। जिसमे पायलेट के अलावा चार अन्य यात्री बैठ सकते है। एक सिंगल चार्ज होने की बाद इसकी रेंज लगभग 150 किलोमीटर है। जिसे मिनिमम चार्ज टाइम के साथ बैक-टू-बैक उड़ान भरने के लिए डिज़ाइन किया है। (Air Taxi Service in India)

यह भी देखेअमेरिका ने दी मंजूरी, इंसानो के दिमाग में लगेगी Elon Musk Brain Chip, हजारो लोग तैयार

यह भी देखेAir Taxi: लो भई,आ गया दुनिया का पहला उड़नखटोला! ऑफिस जाओ, छत पर उतारो, सैर सपाटा करो फर्क नहीं

Air Taxi In India कब शुरू होगी

सब कुछ योजने के अनुसार रहा तो साल, 2026 तक भारत में पहली एयर टैक्सी सुरु हो जायगी। अभी केवल दो कम्पनीज के साथ कॉन्ट्रैक्ट हुए है और अभी अलग अलग लेवल से होकर गुजरना होगा। अर्बन एयर टैक्सी के अलावा, दोनों कम्पनिया भारत में इलेक्ट्रिक विमान के लिए लोजिस्टिक्स, कार्गो, आपातकालीन सेवाएं और चिकित्सा के साथ साथ निजी कंपनी और चार्टर सेवा सहित अन्य कई प्रोजेक्ट्स एक साथ आगे बढ़ाने की योजना पर काम कर रहे है।

 

 

1 thought on “7 मिनट में दिल्ली से गुडगाँव! शुरू हो रही है Air Taxi In India, देखे कब होगी लांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *