Site icon Hindustani Akhbar

Ayodhya Diwali: अयोध्या ने बनाया नया “गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड”, मिला सर्टिफिकेट

ayodhya diwali

Guinesse World Record in Ayodhya

Ayodhya Diwali: उत्तर प्रदेश का अयोध्या दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए तैयार हो रहा, साल 2017 में प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छोटी दीपावली के दिन “मेगा इवेंट” के रूप में दीपोत्सव (दिवाली उत्सव) की शुरुआत की। पहले संस्करण में ही रामकी पैड़ी पर रिकार्ड 1 लाख 87 हजार दीप जले।

दिवाली उत्सव युगों पूर्व श्रीराम की लंका विजय की स्मृति में मनाया जाता है। दीपोत्सव का प्रत्येक संस्करण भव्यता का प्रतिमान गढ़ने वाला रहा है। 7वे संस्करण तक यह उत्सव भव्यता के अनेकानेक कीर्तिमान का परिचायक बन कर प्रस्तुत हो रहा है।

रामजन्मभूमि अयोध्या नगरी (Ayodhya Diwali) पर भव्य मंदिर के साथ संपूर्ण रामनगरी को दिव्यता प्रदान करने का अभियान चल रहा है। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में रामलला का विग्रह नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में स्थापित होगा। ऐसे में रामनगरी विजयोल्लास की स्मृति से निहाल हो रही है।

Ayodhya Diwali 2023

अयोध्या के डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिवाली पर 24 लाख दीपक जलाकर अयोध्या के घाटों को रोशन करने की तैयारी शुरू कर दी है, यूनिवर्सिटी के वॉलंटियर्स ने बताया कि ‘अयोध्या दीपोत्सव’ को ऐतिहासिक बनाने के लिए राम की पैड़ी और चौधरी चरण सिंह के 51 घाटों पर दिए जलाए जाएंगे.

गौरतलब है कि 2017 में प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छोटी दीपावली के दिन मेगा इवेंट के रूप में दीपोत्सव की शुरुआत की। पहले संस्करण में ही रामकी पैड़ी पर रिकार्ड एक लाख 87 हजार दीप जले। (Ayodhya Diwali 2023)

पुष्पक विमान के प्रतीक हेलीकाप्टर से सरयू तट पर राम, सीता एवं लक्ष्मण के स्वरूप उतरे। योगी जी ने सरयू नदी के तट पर स्थित ‘मुक्ताकाशीय रंगमंच रामकथापार्क’ में भगवान श्री राम जी के स्वरूप का तिलक किया।

यह भी देखे : Rangoli Designs for Diwali Easy and Beautiful रंगोली के बेहतरीन डिज़ाइनस के कुछ टिप्स

भव्यता के उच्च प्रतिमान स्थापित

Ayodhya Diwali 2023 में इतनी बड़ी संख्या में दीपों को प्रज्वलित करने की जिम्मेदारी 25 हजार स्वयंसेवियों को सौंपी गयी।

इनमें से अधिकांश अवध विश्वविद्यालय के छात्र हैं। वे अनुशासन एवं समर्पण की मिसाल बनकर बुधवार से ही दीप संयोजन की तैयारी में लग गए हैं। पहले दिन ही 24 लाख दीप जलाए जाने के लक्ष्य के सापेक्ष पैड़ी परिसर में 17 से 18 लाख दीप यथास्थान संयोजित कर दिए गए। दीपोत्सव का मुख्य आयोजन 11 अक्टूबर को है।

1.51 Lakh गोबर से बने दिये जले

पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर उन्हें 1.51 लाख गोबर से बने दीपक (गोदीप) भेंट किए। यह गोदीप अयोध्या दीपोत्सव (Ayodhya Diwali) में जगमगाएंगे। पशुधन मंत्री ने सभी विधायकों व विधान परिषद सदस्यों से भी अपील की है कि वह गोदीप जलाकर लक्ष्मी-गणेश पूजन करें।

यह भी देखे :  Amazon Great Indian Festival Sale बम्पर ऑफर, ₹1000 से कम में खरीदे कई प्रोडक्ट्स

अयोध्या नगरी ने तोडा खुद का रिकॉर्ड

अयोध्या दीपोत्सव 2023 (Ayodhya Diwali 2023 )में दिए जलाने का New World Record बनाया. पहले 18 लाख, 81 हजार दिए जलाए जाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड था, जिसे तोड़ते हुए इस बार अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम में, 22 लाख 23 हजार दिए जलाए जाने का नया “गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड” बनाया गया है. New World Record बनने पर सीएम योगी आदित्यनाथ को Guinness World Record की टीम द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया है. सैकड़ों वॉलंटियरों की टीमों ने लगातार कई घंटों की मेहनत से 24 लाख दिए प्रवजल्लित किए और अपने कार्य में सफल रहे।

यह भी देखे : Google pay loan: Google Pay में पैसे खत्म तो अब खुद एप्प देगी पैसे, कैसे करे आवेदन

 

Exit mobile version