Site icon Hindustani Akhbar

Bharat 6G Vision: भारत में टेलीकम्यूनिकेशन सर्विस होगी सबसे सस्ती, सरकार की ये है प्लानिंग

bharat 6g vision

Bharat 6G Vision: भारत सरकार चाहती है कि “देश में टेलीकम्यूनिकेशन सर्विस दुनिया में सबसे सस्ती” बनी रहे, सेंट्रल कम्युनिकेशन मिनिस्टर अश्विनीन वैष्णव ने क्या कहा, आइये जानते है Bharat 6G Vision के बारे में।

(COAI) टेलीकम्यूनिकेशन इंडस्ट्री आर्गेनाइजेशन सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अनुसार, टेलीकम्यूनिकेशन कंपनियां पिछले साल शुरू 5G सेवा को मोनेटाइज नहीं कर पायी। इंडिया मोबाइल कांग्रेस – 2023 के दौरान बताया कि सरकार के तरफ से हम पूरी तरह स्पष्ट है। हम चाहते है कि दर्शनचार सेवा पूरी दुनिया में सबसे सस्ते भारत में बनी रहे क्यूंकि आज सभी बड़ी अर्थव्यवस्था में भारत का दूरसंचार क्षेत्र सबसे ज्यादा किफायती है।

इतने कस्टमर एवरेज की जरुरत

सर्वे के अनुसार, 5G नेटवर्क के निर्माण में किये जा रहे निवेश को निकलने, के लिए अगले तीन साल में हर एक कस्टमर एवरेज रेवेनुए (ARPU) को 270-300 रूपये करने की जरूरत होगी। हाल में भारत ARPU  140-200 रूपये के बीच में है। वैश्विक स्तर पर यह आकड़ा 600 – 850 रूपये है।  चीन में 580 रूपये है। टेलीकॉम कम्पनीज मांग कर रही है कि उनके नेटवर्क पर बड़ा “ट्रैफिक” पैदा करने वाले 4 – 5 अप्प को नेटवर्क लागत के भरपाई करने के लिए भारत से उत्पन्न कारोबार के आधार पर राजस्व भागीदारी करने की जरुरत है।

5G की सफल शुरुआत

Bharat 6G Vision के अनुसार , 4 मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर में से अभी रिलायंस जिओ और भारती एयरटेल ने 5जी को शुरुआत कर दी है। 5 जी नेटवर्क में कुल निवेश की लागत सहित तीन लाख करोड़ रूपये के लगभग होने का अनुमान है। दोनों कंपनियों ने अभी 5G डाटा का शुल्क सुरु नहीं किया है।

वहीं कर्ज में डूबी वोडाफोन और आईडिया ने घोसना की कि कम्पनी आने वाले तीन माह में 5 जी नेटवर्क को शुरू करने और 4 जी का विस्तार करने के लिए बड़ा निवेश करने वाली है।

यह भी पढ़े : Reliance Digital Satellite: रिलायंस ने भारत की पहली Satellite आधारित GigaFiber इंटरनेट सेवा, Jio SpaceFiber लॉन्च की

BSNK 4G नेटवर्क सुरु करने जा रही है जिसे दीपावली के बाद बढ़ाया जायगा और 5 जी में तब्दील किया जायगा।

Bharat 6G Vision

भारत 6G को इंटरनेशनल कम्युनिकेशन यूनियन के द्वारा मान्यता मिल गयी है। यह ग्लोबल टेलीकम्यूनिकेशन स्टैण्डर्ड तय करने वाले संयुक्त राष्ट्र की बॉडी है। Bharat 6G Vision को लेकर दूरसंचार मंत्री ने कहा कि, शिक्षा जगत, उद्योग, छात्र और सरकार मिलकर भारत 6 G गठबंधन  किया गया। जो 6G पर काम करेंगे। वैष्णव ने कहा कि हमने चीज़ो को पांच-छ समूहों में बाँट दिया है। जिनमे से एक एंटीना समूह, उपकरण समूह, वेवफार्म समूह और म्हणत से नयी टेक्नोलॉजी के विकास पर कार्य कर रहे है।

Emergency Alert Test: आपके फ़ोन पर आया है तो सावधान हो जाइये, देखे क्या है मामला..

Exit mobile version