Bharat Economy Rank 2023: भारत बन रहा दुनिया की फैक्ट्री! चीन को पीछे फेंकने की तैयारी पर लगा भारत

0
Bharat Economy Rank 2023

Bharat Economy Rank 2023

Bharat Economy Rank 2023: डिक्शन टेक्नोलॉजी एवं कार्बन ग्रुप के जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के घरेलु कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर, भारत में मैन्युफैक्चर की कॉस्ट (लागत) को चीन के बराबर लाने में माहिर हो गए है। Apple जैसे ब्रांड अब भारत में बने मोबाइल फ़ोन जैसे प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट कर रहा है जिससे Bharat Economy Rank 2023 लगातार बढ़ रही है।

Bharat Economy Rank 2023

पूरी दुनिया में एक चीन को वर्ल्ड फैक्ट्री कहा जाता है लेकिन अब “भारत” इस रेस का हिस्सा बनने के लिए तैयार है। क्यूंकि अब भारत की कंपनियां, चीन का विकल्प बनने के लिए तैयार है। मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट को घटाकर अब भारत की कंपनियां भी प्रोडक्ट कॉस्ट को चीन के बराबर लाने में सक्षम हो गयी है। कार्बन ग्रुप (Karbonn Group) एवं डिक्सन टेक्नोलॉजी (Dixon Technology) जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के घरेलु कॉन्ट्रैक्ट मनुफक्चरर्स, भारत में मैन्युफैक्चरिंग की लागत, चीन के बराबर लाने में करीब करीब कामयाब हो गए है। ये कंपनी चीन तरीको से सीख सीख ऐसे करने में कामयाब हुई है। खर्चो को ओर कम करने के लिए कंपनी अब ऑटोमेशन में इन्वेस्ट करेगी और Bharat Economy Rank 2023 में अपना योगदान देगी।

चीन के बराबर आयी, मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट

डिक्सन टेक्नोलॉजी के MD Atul Lal ने पिछले हफ्ते विश्लेषणों से कहा- “हमारे ग्लोबल ग्राहक (लैपटॉप और टेबलेट ब्रांड) के साथ डिस्कशन के बाद हम चीन की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट का लगभग करीब आ गए है ” उन्होंने कहा कि डिक्सॉन जर्मेनी और यूके में ग्राहक को अपना लाइटिंग एक्सपोर्ट बढ़ा रहा है- “कंपनी जल्दी ही नोकिया और मोटोरोला जैसे प्रमुख ग्राहकों को मोबाइल फ़ोन की शिपिंग शुरू कर देगा”

2500 करोड़ का एक्सपोर्ट रेवेन्यू आने का अनुमान

MD Atul Lal ने कहा कि एयर कंडीशनर के लिए इन्वर्टर कंट्रोलर बोर्ड जैसे कॉम्पोनेन्ट का भी निर्यात सुरु करेगा। जो स्थानीय रूप से Daikan को बेचे जाते है। डिक्सन को वित्त वर्ष में, 2,000 – 2500 करोड़ रूपये का एक्सपोर्ट रेवेन्यू होने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2023 में यह 1000 करोड़ रूपये रहा था और अब इसमें तेज़ी से ग्रोथ होती नज़र आ रही है। दूसरी ओर कार्बन के Chairman Pardeep Jain ने कहा “चीन की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट के बराबर आने में सरकार की PLI स्कीम की बहुत बड़ा योगदान है।

चीन में टीम भेजकर सीखा तरीका

MD Atul Lal ने ईटी को कहा डिक्सन को चीन की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट से मैच करना पड़ेगा। टेबलेट और लैपटॉप जैसे उत्पादों पर आयत शुल्क नहीं है – “हमने अपनी टीमों को बड़े चीन कांट्रेक्टर मनुफैक्चर्स के पास भेजा, ताकि ऑपरेटिंग प्रोसेस और कॉस्ट मैनेजमेंट को समझा जा सके, इसके बाद हम ने उसी के अनुसार अपना बेंचमार्क ऑपरेशन किया।” साथ ही कहा – हम इस समानता को सभी उत्पादों में प्राप्त करने के लिए “ऑटोमेशन” में ज़्यादा से ज़्यादा निवेश करेंगे और Bharat Economy Rank 2023 को बढ़ाने पर काम करेंगे।

Apple भारत से कर रहा Iphone एक्सपोर्ट

Apple जैसे ब्रांड्स भारत से मोबाइल फ़ोन जैसे प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट कर रहे है लेकिन यह उनके ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर जैसे फ्लेक्स और फॉक्सकॉन द्वारा बनाये प्लांट में तैयार हो रहे है। एलजी और सैमसंग ने एक्सपोर्ट के लिए अपने खुद के प्लांट बनाये हुए है। यह पहली बार है जब वर्ल्ड ब्रांड, जिनमे Xiaomi जैसे चीन ब्रांड वाली कंपनी शामिल है। भारतीय कॉन्ट्रैक्ट मनुफक्चरर्स से एक्सपोर्ट देख रहे Bharat Economy Rank 2023.

यह भी पढ़ेIndia becoming biggest supplier: भारत बन रहा अमेरिका का बड़ा सप्लायर, यहां देखें

Tata भी ले रहा इस सेक्टर में एन्ट्री

Tata Group की कॉन्ट्रैक्ट मनुफैक्चर्र यूनिट, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स भी इस सेक्टर में एन्ट्री ले रही है। Bharat Economy Rank 2023 में रफ़्तार लाने के लिए। ताइवान कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफक्चर विस्ट्रोंन कॉर्प के इंडियन ऑपरेशन का अधिग्रहण कर रही है। यह भारत में iphone को  असेमब्ल करती है।  यह पहली बार है जब, कोई भारतीय कंपनियां वर्ल्ड और भारतीय दोनों बाजारों के लिए iphones का उत्पादन करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *