Emergency Movie Release Date Kangana Ranaut: फिल्म रिलीज़ को लेकर हुआ बवाल

0
Emergency Movie Release Date Kangana Ranaut

Emergency Movie Release Date Kangana Ranaut

Emergency Movie Release Date Kangana Ranaut: Bollywood की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत Entertainment जगत में जाना माना नाम है जिन्होंने कम ही समय में अपना नाम बनाया है और मजबूत इरादों वाली, अपरंपरागत महिलाओं के चित्रण के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री है। कंगना रनौत को अपने बेहतरीन अभिनय के कारण Bollywood Queen भी कहा जाता है। काफी लम्बे समय के बाद कंगना रनौत की फिल्म रिलीज़ होने जा रही है।

आपको बता दे कि कंगना रनौत फ़िलहाल 2024 में मंडी लोकसभा सीट (BJP) से सांसद चुनी गई हैं।  फ़िल्मी करियर से लेकर राजनीती तक कंगना रनौत लगातार किसी न किसी कारण से सुर्ख़ियों में बनी रहती है और इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है “Emergency Movie Release Date Kangana Ranaut” को लेकर काफी बवाल शुरू हुआ है आइये जानते है क्या है पूरा मामला…..

Emergency Movie Release Date Kangana Ranaut

Emergency Movie Controversy 2024
Emergency Movie Controversy 2024

इस फिल्म में कंगना रनौत “भारत की पूर्वप्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी” की भूमिका निभाने वाली है। कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म  6 सितम्बर को रिलीज़ की जानी थी। लेकिन फिल्म रिलीज़ को लेकर अब बवाल शुरू हो गया है और जिस कारण फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिला। क्यूंकि बहुत से लोग इस फिल्म को रिलीज़ नहीं होने देना चाहते। आइये देखते है क्यों नहीं होने दे रहे Emergency Movie Release Date Kangana Ranaut.

इमरजेंसी फिल्म रिलीज़ न होने का कारण

India First Female Prime Minister Indira Gandhi
India First Female Prime Minister Indira Gandhi

कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी “भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी” की सच्ची घटना पर आधारित है। कांग्रेस पार्टी की पूर्व नेता जोकि 3 पारी तक लगातार जीत, लेकिन चौथी पारी में श्रीमती इंदिरा गाँधी की राजनितिक तरीके से हत्या होने तक प्रधानमंत्री रही। श्रीमती इंदिरा गाँधी भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रही है।

Emergency Alert Test: आपके फ़ोन पर आया है तो सावधान हो जाइये, देखे क्या है मामला..

कंगना रनौत ने बताये ये कारण :-

  • कंगना रनौत ने  फिल्म को रिलीज़ न होने देने का कारण बताया कि उनपर फिल्म रिलीज़ न करने को लेकर दबाव बनाया जा रही है कि इमरजेंसी फिल्म रिलीज़ नहीं होगी।
  • फिल्म रिलीज़ को लेकर इन्हे धमकी भी मिल रही है।
  • कंगना ने यह भी बताया कि सेंसर बोर्ड ने कंगना से बात किये बिना ही इमरजेंसी फिल्म रिलीज़ को लेकर फ़िलहाल रोक लगा दी है।
  • कंगना रनौत फिल्म के किसी भी सीन को चेंज नहीं करना चाहती। इनका कहना है कि फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है तो फिल्म में भी सच्चाई ही दिखाई जानी चाहिए।
  • कंगना रनौत ने यह भी कहा कि दुनिया को यह पता चलना चाहिए कि भारत की पूर्वप्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी की मौत स्वयं उनके घर में कैसे हुई!

यह भी देखेTop 5 Web Series of 2023: ये 5 वेब सीरीज आपको रात भर जागने पर मजबूर कर देंगी, आइये देखे

कंगना रनौत का कहना है कि Emergency Movie Release Date Kangana Ranaut कोर्ट में केस भी कर सकती है कि फिल्म को इसी तारीख और बिना फिल्म में छेड़-छाड़ करे ऐसे ही रिलीज़ किया जाए।

ऐसी ही एक ओर आने वाली वेब सीरीजIC 814 the Kandahar Hijackएक सच्ची घंटना पर आधारित है जिसे पाकिस्तान के आतंकवादियों ने नेपाल से आ रहे जहाज को हाईजैक किया आप अपने हिन्दू नाम रख कर इस हाईजैक को अंजाम दिया, आगे की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

आपको क्या लगता है कि एंटरटेनमेंट जगत में कंगना रनौत की आने वाली यह फिल्म बैन होनी चाहिए या बिना किसी त्रुटि के ही रिलीज़ किया जाना चाहिए। हिंदुस्तानी अख़बार को आपका जवाब कमेंट करके जरूर बताएँ।

Movie Links ⇒

Also WatchTop 5 Web Series of 2023: ये 5 वेब सीरीज आपको रात भर जागने पर मजबूर कर देंगी, आइये देखे

Also WatchTop Villains In Bollywood Movies: हीरो से ज़्यादा चर्चा इन विलेन्स की, आइये देखे

Also Watch : Top Crime Web Series This Month: नींद उड़ा देगी क्राइम पर बनी वेब सीरीज

Also Watch : The Village: Horror Web Series देखना पसंद है तो आ गयी है ‘द विलेज’ आइये देखे

Also Watch :  Malai Web Series Cast: रोमांस से भरपूर है ये वेब सीरीज, देखे एक झलक

 

 

 


Discover more from Hindustani Akhbar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Hindustani Akhbar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading