Google Jobs: गूगल में लाखो पदों पर निकली भर्ती, घर पर ही मिलेगी 2 लाख रूपये सैलरी की नौकरी

2
google jobs 2023

Google Jobs: गूगल ने लाखो पदों पर भर्तियां निकाली है। गूगल की भर्ती के लिए आप ऑनलाइन मोड़ में आवेदन कर सकते है। विभिन पदों में से आप जिस भी पद के लिए योग्य है उसके लिए आवेदन कर सकते है। भर्ती घर और ऑफिस दोनों में निकली और Google Jobs में सैलरी लगभग 2 लाख तक रखी गयी।

गूगल में नौकरी पाने वालो को यही लगता है कि गूगल सिर्फ टेक्नोलॉजी सेक्टर में ही नौकरी देता है लेकिन आपको बता दे की गूगल के अंदर अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकली जाती है और ये भर्तियां गूगल खुद अपने ऑफिस में करता है।

Google Jobs

Google के द्वारा अलग अलग पदों पर नॉन टेक्निकल रोल, टेक्निकल रोल,जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर, देता साइंटिस्ट, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट , जूनियर बुसिनेस एनालिस्ट, एसइऔ, यूअक्स डिज़ाइनर, स्पेशलिस्ट (SEO Jobs), सॉफ्टवेयर टेस्टर, कॉपीराइटर, नेटवर्क इंजीनियरिंग, अकाउंट मैनेजर, कंटेंट राइटिंग की भर्तियां निकली जाती है।

Google Jobs Benefits

Google अपने एम्प्लाइज का अच्छे से ख्याल रखता है। वह अपने एम्प्लाइज को अछि सैलरी पैकेज और ग्रोथ के साथ, दिन भर ऑफिस में खाने-पीने जैसी तमाम सुविधाएँ भी देता है।

Google Jobs Documents

गूगल में नौकरी पाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक अकाउंट, रिज्यूम। अगर आपके पास अपनी क्वालिफिकेशन के अलावा कोई स्किल सर्टिफिकेट है तो वह भी तैयार रखे।

Google Jobs Qualification

गूगल में लाखो पदों पर भर्तियां निकली है और प्रत्येक पद के लिए अलग अलग योग्यता मांगी गयी है। जैसे आप किसी भी पोस्ट के लिए चेक करेंगे तो उसमे पोस्ट, योग्यता, एक्सपीरियंस, उम्र लिमिट सभी जानकारी मिल जायगी।

गूगल में नौकरी करने के लिए अलग अलग पोस्ट में, जिस पोस्ट के लिए आप योग्य है, आवेदन कर सकते है। जिसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।  अब आवेदन कैसे करना है ? हम आपको यह बताने जा रहे है।

Google Jobs: कृपया निचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़े 
  • सबसे पहले आपको Google Carrier Page के आधिकारिक पेज पर जाने होगा, जिसका Direct Link निचे दिया गया है।
  • गूगल करियर पेज पर जाने से पहले आपको पहले Sign Up करना होगा। Email id दर्ज कर Sign In कर लेना है।
  • अब आपसे Location, एक्सपीरियंस, स्किल्स और योग्यता जैसे चीज़े पूछी जायगी।  जिस लोकेशन के लिए आप जी स्केल के अंदर नौकरी पानी चाहते है उसको दर्ज करना है।
  • चयन करने के बाद, अलग अलग पोस्ट और देशो के हिसाब से वेकन्सी दिखाई देगी। जिस पद के लिए आपको अप्लाई करने है उस पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद आपको सभी जानकारी मिल जायगी। योग्यता, अनुभव, एजुकेशन और ऊपर Apply पर क्लिक कर देना है।
  • यहाँ आपके कर्रिएर प्रोफाइल में सभी जानकारी बनी है। इसके बाद आपको वॉलंटरी सेल्फ आईडेन्टिफिकेशन भरनी है। इसके बाद जो जानकारी अपने भरी है, दोबारा दिखाई देगी, सब सही से चेक करने के बाद सबमिट पर क्लिक करके आवेदन कर देना है।

Google Jobs Apply Link

गूगल जॉब्स में अप्लाई करने से पहले ऊपर लिखे हुए कुछ ख़ास पॉइंट्स को पढ़ ले – Google Jobs Apply Link 

Google से जुडी कुछ ख़ास बातें…

Google Birthday : Google का जन्मदिन कब, आइये देखे…

AI सुपरपावर बन रहा Google Maps, 3D मॉडल के साथ Google Lens और EV चार्जिंग स्टेशन

Google’s new Generative AI Search: गूगल ने Google Search को AI से जोड़ा, देखिये

 

2 thoughts on “Google Jobs: गूगल में लाखो पदों पर निकली भर्ती, घर पर ही मिलेगी 2 लाख रूपये सैलरी की नौकरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *