happy friendship day 2024 wishes quotes
happy friendship day 2024 wishes quotes: “जीवन की यात्रा में साथ चलने के लिए धन्यवाद दोस्त. तुम्हारी दोस्ती ने मेरी जिंदगी को खूबसूरत बना दिया. मित्रता दिवस मुबारक हो!”
आज फ्रेंडशिप डे है। ये दिन दोस्ती के रिश्ते को सलाम करने का है। इस दिन लोग अपने दोस्तों को याद करते हैं। कुछ वक्त निकालकर दोस्ती के नाम करते हैं। सच्चा दोस्त आपके जीवन में खुशी की तरह होता है, जिसके जिक्र से ही चेहरे पर मुस्कान और दिल में सुकून का अहसास होता है।
आपके पास ऐसा ही कोई दोस्त है तो फ्रेंडशिप डे मौके पर उसे आपके जीवन में शामिल होने के लिए थैंक यू बोलें। हालांकि दोस्त आपके आभार को तो स्वीकार नहीं करेगा, लेकिन आपका प्यार जरूर ले सकता है। आपके जीवन में वह कितना महत्व रखता है ये बताएं। उसके लिए आप शानदार मैसेज भेज सकते हैं।
यह भी पढ़े : Bad Newz Movie : विक्की कौशल ही एकमात्र अच्छी खबर, पूरी खबर देखे..
Happy friendship day 2024 wishes quotes
- दोस्ती कभी ख़ास लोगो से नहीं होती , जिनसे होती है, वही लोग जिंदगी में ख़ास बन जाते है।
- जिंदगी में एक ऐसा इंसान जरूर होना चाइये, जो हाल पूछे तो उसे सच बताया जा सके।
- फिर से लौटना चाहता हूँ उस दौर में, जहा दोस्त फ़ोन से नहीं, आवाज देकर बुलाते थे।
- सच्ची दोस्ती वही है जो उस समय साथ दे जब पूरी दुनिया साथ छोड़ देती है।
- यारी के बिना ज़िन्दगी प्यारी नहीं लगती।
- बेरंग ज़िन्दगी में भी रंग भर जाते है जब कुछ फ़रिश्ते दोस्त बनकर आते है।
happy friendship day 2024 wishes quotes
Discover more from Hindustani Akhbar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.