Haryana Group D Exam: CET परीक्षा देने जा रहे है इन बातों का रखे ध्यान

0
haryana group d exam update

Haryana Group D Exam: हरियाणा में 13,536 पदों की भर्ती CET ग्रुप डी के लिए होने वाले कॉमन टेस्ट को नक़ल रहित चलने के लिए हरियाणा सरकार ने कड़े इंतज़ाम की व्यवस्था कर दी है।

Haryana Group D Exam Update

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटर ने एग्जाम की सभी तैयारिओं और आज वीडियो कॉनफेरेन्स के जरिये पुलिस अधीक्षकों, जिला उपायुक्तों, रेंज आईजी और मंडल आयुक्तों के साथ उच्च सत्तर बैठक की।

मुख्यमंत्री ने सभी को यह सख्त आदेश देते हुए कहा कि कैंडिडेट्स को मेरिट के आधार पर भर्ती किया जाना है और इसलिए इस एग्जाम में कोई ढील नहीं बरती जानी चाहिए, मेरिट पर भर्ती करना है सरकार का मुख्य उदेश्य है इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। यह हम सभी की जिम्मेवारी है कि यह एग्जाम अच्छे से सम्पूर्ण हो सके।

Admit Card डाउनलोड करे _  Download Admit Card

haryana group d exam

Haryana Group D Exam Details

21 और 22 अक्टूबर को आयोजित किये गए Haryana Group D Exam.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA द्वारा इस एग्जाम का संचालन किया जायगा। इस एग्जाम के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 13,75,151 है।

परीक्षा केन्द्रो के लगभग 500 मीटर के दायरे में धारा-144 लगा दी जायगी। 200 मीटर के दायरे में पार्किंग की कोई सुविधा नहीं होगी। फ़ोन व् ब्लूटूथ उपकरण परीक्षा केंद्र में पूर्णतः प्रतिबन्ध है। केवल सिटी कोर्डिनेटर और आब्जर्वर के पास मोबाइल रखने की अनुमति होगी। किसी भी अन्य स्टाफ के पास, मोबाइल फ़ोन नहीं होंगे।

दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए ट्राई-साइकिल की व्यवस्था।

CET Group D Important Documents 

  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो (जो एडमिट कार्ड पर लगायी गयी थी )
  • Admit Card के 2 प्रिंट (एक कॉपी परीक्षा केंद्र पर जमा होगी और दूसरी बस पास के तौर पर) बस पास के लिए केवल एडमिट कार्ड ही मान्य होगा। 
  • Photo ID कार्ड – आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि। 
  • पेन परीक्षा केंद्र पर ही दिया जायगा। 
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए link –  Download Admit Card

Haryana Group D Exam Centers

Haryana Group D Exam पंचकूला समेत प्रदेश के 17 अन्य जिलों में CET Group D परीक्षा सेंटर निर्धारित किये गए है। मेवात में नारनौल और रेवाड़ी के अंदर 798 परीक्षा केंद्र बनाये गए है।

अम्बाला  चंडीगढ़ कुरुक्षेत्र  यमुनानगर  पानीपत  करनाल  गुरुग्राम  सोनीपत 
कैथल  फरीदाबाद  हिसार  भिवानी  फतेहाबाद  पलवल  सिरसा  पलवल

Haryana Group D Exam की परीक्षा सुबह और शाम दो शिफ्टों में आयोजित की जा रही है जिससे कैंडिडेट समय पर परीक्षा केंद्र और घर पहुँच सके। सुबह का समय 10.00 बजे से 11.45 बजे तक और दोपहर का समय 03.00 बजे से 04.45 बजे तक आयोजित होगी। एक अनुमान के अनुसार करीब साढ़े तीन लाख बच्चे एक शिफ्ट में परीक्षा देने आने की सम्भावना है।

परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टाफ की अदला-बदली

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटर ने निर्देश दिया है की पेपर आउट, पेपर लीक, नक़ल या किसी के साथ पर कोई अन्य परीक्षा देने आया, ऐसे मामले न हो , इसके लिए परीक्षा केन्द्रो पर तैनात स्टाफ इस बार अदला बदली होते रहेंगे, ताकि उन्हें खुद भी ये न पता हो कि किस परीक्षा केन्द्रो पर उनकी ड्यूटी लगेगी। परीक्षार्थियों की पहचान के लिए बिओमेट्रिक्स और फेस ऑथेंटिकेशन जैसी टेक्नोलॉजी की इस्तेमाल परीक्षा केन्द्रो पर कर दिया जायगा।  मुख्यमंत्री ने कहा साल 2014 से पहले कहा जाता था कि हरियाणा में सरकारी नौकरियां खरीदी जाती थी लेकिन हमारा संकल्प है कि की अब नौकरी मेरिट वालो को की मिलेगी। इस बार भी मेरिट वाले परीक्षार्थियों को भर्ती करना ही हमारी जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़े : Passport भारत में 3 रंग के होते है पासपोर्ट, जानिये सभी का मतलब

Haryana Group D Exam Free Bus Sewa

HSSC 21 व् 22 अक्टूबर को होने वाले एग्जाम के लिए परिवहन सेवा की विशेष व्यवस्था की जा रही है। हरियाणा रोडवेज की 300 बसे और विभिन संस्थानों की बसों का उपयोग किया जायगा। सभी परीक्षार्थियों को बस सेवा का लाभ लेने के लिए एडमिट कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा इसके अलावा , रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर हेल्प डेस्कप भी स्थापित कर दिए जायगे।

यह भी पढ़े  : Emergency Alert Test: आपके फ़ोन पर आया है तो सावधान हो जाइये, देखे क्या है मामला..

शारीरिक विकलांग अभ्यर्थी के और लड़कियों के लिए उन्ही के आस पास के जिले में परीक्षा केंद्र आवंटित करने का पूर्ण प्रयास किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *