Site icon Hindustani Akhbar

IAS Ankita Chaudhary: हरियाणा के छोटे कस्बे की बेटी बनी कलेक्टर ऑल इंडिया रैंक 14

ias ankita chaudhary

IAS Ankita Chaudhary: हरियाणा में रोहतक जिले के एक कस्बे में रहने वाली अंकिता ने साल 2017 में पहली बार सिविल सेवा की परीक्षा दी थी लेकिन उस समय उन्हें सफलता नहीं मिल पायी लेकिन, अपने दूसरे प्रयास में अंकिता ने ऑल इंडिया में 14वा रैंक हासिल किया।  रोहतक में बसा महम, की रहने वाली अंकिता चौधरी बारहवीं के बाद दिल्ली के हिन्दू कॉलेज के अपनी ग्रेजुएशन पूरी की।

ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने UPSC की परीक्षा देने का मन बना लिया, वैसे तो इससे पहले अंकिता चौधरी ने, पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन ले लिया। अंकिता सिविल सेवा परीक्षा UPSC Exam में तब तक नहीं बैठी जब तक इन्होने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी नहीं कर ली। मेसर डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी सुरु कर दी।

माँ का सड़क हादसे में निधन

पढाई के दौरान अंकिता चौधरी की माँ का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था जिससे इनके पुरे परिवार का धक्का लगा लेकिन इनके पिताजी (सत्यवान चौधरी) और इन्होने खुद को कमजोर नहीं पड़ने दिया। आज IAS अधिकारी बनकर उन्होंने अपनी दिवंगत माँ को श्रद्धांजलि दी। इनके पिताजी ने इस सफर में इनका खूब साथ दिया।

दूसरे प्रयास में मिली सफलता

पहली बार जब अंकिता ने अपनी यूपीएससी की परीक्षा दी थी तो वे फ़ैल हो गयी थी लेकिन, उन्होंने अपनी कमियों को देखते हुए, उनमे सुधार कर दूसरे प्रयास में बेहतर तरीके से तैयारी की, इनका कहना है कि अपनी कमियों में सुधार करके आप अपनी तैयारी को और ज़्यादा बेहतर कर सकते है।

यह भी पढ़े Successfull people habbits : सफल लोगो की ख़ास आदतें

IAS Ankita Chaudhary Rank

वर्ष 2018 में नयी रणनीति और खूब लगन के साथ दूसरी यूपीएससी की परीक्षा दी और इस बार अंकिता ने All India Rank 14 हासिल किया है।  इस परीक्षा की सफलता का सारा श्रेय इन्होने अपने पिताजी को दिया है , अंकिता का कहना है कि IAS Main Exams Preparation के लिए किसी भी प्रतियोगी को उत्तर लिखने का लगातार अभ्यास करने काफी जरुरी होता है।

आम पूछे जाने वाले सवाल :

IAS Ankita Chaudhary Qualification ?

ग्रेजुएशन, केमिस्ट्री (हिन्दू कॉलेज दिल्ली)

IAS Ankita Chaudhary Father Name?

सत्यवान चौधरी (Satyawan Chaudhary)

IAS Ankita Chaudhary Instagram Account

Instagram Account Link     ⇐

What is the rank of Ankita Chaudhary in IAS?

ऑल इंडिया रैंक 14

 

Exit mobile version