No Smoking Movie: रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म, सिगरेट पीने पर काट दी जाती है उँगलियाँ..

1
no smoking quit smoking

No Smoking Movie: आज इस आर्टिकल में बात करने जा रहे है No Smoking Film के बारे में , एक ऐसी फिल्म जिसमे सिर्फ सिगरेट पीने के लिए लोगो की उंगलियां काट दी जाती है।  साल 2007 में रिलीज़ हुई यह No Smoking Film अनुराग कश्यप के द्वारा निर्देशित की गयी थी।  अब इसे कल्ट क्लासिक थ्रिलर फिल्म के तोर पर जाना जाता है।  इस फिल्म में जॉन अब्राहिम मुख्य भूमिका में और आइशा टाकिया बतौर हीरोइन देखने को मिली थी।  रणवीर बेहतरीन कलाकार के साथ परेश रावल सपोर्टिंग कास्ट में आये नज़र।  तो नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों स्वागत है आपका हिंदुस्तानीअख़बार.com  हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में, तो आइये देखते है फिल्म के बारे में कुछ और ख़ास बातें –

Quit Smoking

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, धूम्रपान दुनिया भर में करीब 8 मिलियन लोगों की मौके पर मौत हो जाने का कारण बन चुका है। धूम्रपान की हानियों को दिखाने का एक अच्छा तरीका फिल्म द्वारा हो सकता है, और “नो स्मोकिंग” एक ऐसी फिल्म है जो इस विचार को सामाजिक रूप से उजागर करने का प्रयास करती है। जिसमे दिखाया गया है कि स्मोकिंग की आदत कितनी ख़राब है और इसे छोड़ने के लिए लोग क्या क्या कर सकते है। 

no smoking movie john abraham

No Smoking Movie in short

No Smoking Film एक ऐसे व्यक्ति के जीवन की कहानी के बारे में बताया गया है, जो अपनी स्मोकिंग करने की आदत से बिलकुल तंग आ गया था और इसे छोड़ देना चाहता था लेकिन स्मोकिंग छोड़ नहीं पा रहा था।  उस व्यक्ति के परिवारजन और उसके दोस्त तरह तरह के आइडियाज देते how to quit smoking के लिए।  लेकिन कोई भी तरीका काम नहीं कर रहा था। फिर उस व्यक्ति के सामने एक ऐसा विकल्प आता है, जो उसकी पूरी ज़िंदगी को बदल  कर ही रख देगा, उसने कभी नहीं सोचा था कि सिर्फ सिगरेट पीना उसके लिए भारी पड़ सकता है  कि, उसे अपनी उंगलियां तक कटवानी पड़ सकती है। 

No Smoking Movie स्टोरी 

इस फिल्म की स्टोरी पर एक नज़र डाले तो यह फिल्म इतने बेहतरीन तरीके से लिखी गयी है, की कोई भी व्यक्ति बेहली पारे में समझने में असक्षम होगा।  आपको इस फिल्म को समझने के लिए कम से कम दो बार देखना पड़ेगी।  No Smoking Film अनुराग कश्यप, बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर के द्वारे निर्देशित की गयी है और इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने खुद लिखा है।  इस फिल्म में हमे, एक ऐसे स्मोकर को दिखाया गया है जो अपनी सिगरेट पीने की आदत से तंग आ गया है और इसे छोड़ने के लिए तरह तरह के हथकंडे आजमा रहा है।

No Smoking Movie Explaination

उसके दोस्त और उसके परिवार वाले उसे तरह तरह के नुस्खे देते है लेकिन कुछ काम नहीं करता और अंत में उसने हार मानकर एक ऐसा तरीका आजमाया जिसने उसके पुरे जीवन को पलट कर रख दिया, उसके एक दोस्त ने उसको सुझाव दिया की वह ऐसी जगह जाए जहाँ उसका सही से इलाज हो सकता है। लेकिन इलाज ऐसा हुआ की उसका पूरा जीवन ही तहस नहस हो गया। क्यूंकि यह इलाज कुछ अलग तरीके से होता था जहाँ स्मोकिंग करने वालो की ऊँगली ही काट दी जाती थी और यह कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमती है कि किस तरह से उसके रोंगटे खड़े करने वाली घटनाये उसके साथ होने लगी।   

यह भी पढ़ेekta kapoor पर भड़के फैंस, कहा एडल्ट फिल्म बनाना बंद करो, पूरी खबर देखे  

No Smoking Movie Purpose

“नो स्मोकिंग” का प्रमुख उद्देश्य धूम्रपान की आदत के खतरनाक प्रभावों को दिखाना और जागरूकता फैलाना है।

No Smoking Movie Watch Online (Link)

Watch Full Movie Click here..

मनोरंजन और सिनेमा से सम्बंधित ऐसे ढेर साडी खबरे और सटीक टिप्पणियों के साथ आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे प्लेटफार्म हिंदुस्तानीअख़बार.com के साथ जुड़े रहे।  धन्यवाद्।

1 thought on “No Smoking Movie: रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म, सिगरेट पीने पर काट दी जाती है उँगलियाँ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *