OLA Cruiser Bike Launch Date In India: लॉन्च होते ही करेगी बवाल, शानदार लुक के साथ, चिंता में सारी कंपनियां

2
OLA Cruiser Bike Launch Date In India

OLA Cruiser Bike Launch Date In India

OLA Cruiser Bike Launch Date In India: Automobile इंडस्ट्री की OLA Company भारतीय बाजार में नयी इलेक्ट्रिक बाइक लांच करने जा रही है। इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम है OLA Cruiser. यह एक Electric Bike है जिसे OLA ने खुद बनाया है और अपनी फैक्ट्री में एक्सिबिशन करके भी दिखाया है।

ऐसा लग रहा है कि OLA S1 PRO के बाद अब एक ओर इलेक्ट्रिक बाइक भारतीय सड़को पर दौड़ती देखने को मिल सकती है। इस लेख में आगे OLA Cruiser की जानकारी और OLA Cruiser Bike Launch Date In India के बारे में जानने वाले है।

OLA Cruiser की पेशकश 15 अगस्त, 2023 को विदेशो में पहली ही हो गयी है। इसके साथ ही OLA ने चार ओर नयी बाइक्स की पेशकश की जिसमे Adventure, Roadster, Cruiser और Diamondhead भी शामिल है। OLA ने पेशकश के दौरान सबको सन्देश दिया कि इन सभी बाइक्स में सबको बहुत से फीचर्स मिलने वाले है और जल्दी ही इन बाइक्स को भारतीय बाजार में भी लॉच करने वाले है।

OLA Cruiser Bike Launch Date In India

वैसे तो फ़िलहाल OLA Cruiser के लांच के बारे में अभी कोई ख़ास जानकारी नहीं दी है। लेकिन (OLA Cruiser Bike Launch Date In India) बाइक एक्सपर्ट की माने तो यह बाइक 2024 में लांच होने की पूरी उम्मीदे है।

 यह भी देखे : Electric Tractor: किसानो को मिली डीजल से मुक्ति अब सिर्फ बैटरी से चलेगा ट्रेक्टर

OLA Cruiser Features 

ola cruiser bike images
OLA CRUISER BIKE IMAGES

OLA Cruiser Bike के फीचर्स की बात करे तो इसके आपको 3-4 इंच इलेक्ट्रिक डिस्प्ले मिलती है और स्मार्ट फ़ोन कनेक्टिविटी, टेल लैंप, कॉल अलर्ट, SMS अलर्ट, हैंडल बार, फ्रंट स्टुब्बी लुक, डीआरएल, सिंगल सीट और इसके साथ में electric bike होने के बावजूद इसमें आपको बाइक की चैन भी देखने को मिलती है। जिससे पता चलता है कि OLA ने इसे नयी जनरेशन के स्टाइल को ध्यान में रखते हुए बनाया है। (OLA Cruiser Bike Launch Date In India)

 यह भी देखे :  Sonalika Electric Tractor: अब भारतीय किसानो को डीजल से मुक्ति देखे ट्रेक्टर में क्या है ख़ास

OLA Cruiser Price In India

इस बाइक की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। लेकिन बाइक एक्सपर्ट के अनुमान के हिसाब से OLA Cruiser Price In India लगभग 2 लाख 70 हज़ार ऑन रोड की उम्मीद की जा सकती है। शुरुआत में इस बाइक को केवल एक ही कलर वेरिएंट में बेचा जा सकता है।

 यह भी देखे : Car का Oil filter बदलना Oil बदलने से ज़्यादा जरुरी आइये देखे

 

2 thoughts on “OLA Cruiser Bike Launch Date In India: लॉन्च होते ही करेगी बवाल, शानदार लुक के साथ, चिंता में सारी कंपनियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *