Shree Ram Airport: इस दिन से फ्लाइट में जा सकेंगे भगवान श्री राम जी के दर्शन को अयोध्या, आइये देखे

2
Shree Ram Airport

Shree Ram Airport

Shree Ram Airport: भारत की अयोध्या नगरी में भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर के निर्माण जोरो शोरो से चल रहा है और रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में स्तिथ राम मंदिर बनकर पूरी तरह तैयार हो जायगा। इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी मंदिर में विराजे जायगे।

ऐतिहासिक रूप से अयोध्या को साकेत के नाम से जाना जाता था जो सभ्य भारत में छठी शताब्दी के दौरान एक महत्वपूर्ण शहर था। दरअसल, बुद्ध के समय साकेत पर प्रसेनदी का शासन था जिसकी राजधानी श्रावस्ती थी।

भारत के हिन्दू वर्ग और अन्य धर्म के लोग जिनकी भगवन श्री राम जी में आस्था है, जनवरी के महीने में अयोद्धा श्री राम मंदिर जाने की तैयारियां कर रहे है। क्यूंकि अयोध्या नगरी में कई हज़ार साल बाद भगवान श्री राम जी का मंदिर बन कर तैयार होने वाला है। सभी लोग मंदिर बनने के बाद जल्दी से जल्दी भगवान राम और श्री राम मंदिर का दर्शन करना चाहते है।

Shri Ram Lalla
Shri Ram Lalla

उत्तर प्रदेश की सरकार ने अयोध्या में Shree Ram Airport भी बनवाने का काम शुरू कर दिया था और यह एयरपोर्ट अब पूरा होने वाला हो क्यूंकि जो लोग फ्लाइट से अयोध्या आना चाहते है वह सब आसानी से Shree Ram Airport के जरिये अयोध्या आ सकते है।

इस दिन पूरा होगा Shree Ram Airport

अयोध्या राम मंदिर साल 2024 में बनकर तैयार हो जायगा और इससे पहले ही भारत सरकार ने अयोध्या नगरी का काया कल्प करना शुरू कर दिया था। जितने भी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए दर्शन के लिए आये लोगो को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। श्री राम एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बात की जाए तो सरकार ने इसे पूरा करने का टारगेट 15 दिसंबर 2023 तक रखा है। मतलब कि 15 दिसंबर तक श्री राम एयरपोर्ट पूरी तरह बनकर तैयार हो जायगा।

यह भी देखे : Ayodhya Diwali: अयोध्या ने बनाया नया “गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड”, मिला सर्टिफिकेट

Shree Ram Airport Full Name

उत्तर प्रदेश की सरकार ने मंदिर बनाने से पहले अयोध्या Shree Ram Airport बनवाने के फैसले को हरी झंडी दी थी। अयोध्या एयरपोर्ट का पूरा नाम Maryada Purushottam Shree Ram Airport है।

Ayodhya Airport Look

अयोध्या एयरपोर्ट के लुक की अगर बात करे तो इस एयरपोर्ट का लुक काफी धार्मिक होगा क्यूंकि  एयरपोर्ट बिलकुल मंदिर की तरह दिखने वाला है। एयरपोर्ट को तैयार करने के लिए “मार्बल” बाहर के देश से मंगवाए गए थे और उन्ही से अयोध्या एयरपोर्ट तैयार किया गया है आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह एयरपोर्ट 821 एकड़ की जमीन पर बनाया गया है।

Ayodhya Airport का रनवे बनकर भी तैयार हो चूका है जिसके साथ यहाँ फ्लाइट की टेस्टिंग भी होना शुरू हो चुकी है। लुक के मुताबिक अयोध्या एयरपोर्ट काफी ज़्यादा सुन्दर दिखाई देता है और इसकी लुक हमारी भारतीय संस्कृति को दिखाती है।

यह भी देखे : Ayodhya Ram Mandir में सेवा करने का मिल रहा मौका, पुजारी के लिए मांगे आवेदन

Shri Ram Airport Ticket Booking

एयरपोर्ट तैयार होने के बाद आप बेहद ही आसानी से यहाँ की टिकट बुक कर सकते है क्यूंकि अयोध्या नगरी की हवाई टिकट बुक करने के लिए Paytm, Make My Trip जैसे प्लेटफार्म की इस्तेमाल कर सकते है और फ्लाइट टिकट बुक कर सकते है।

आशा करते है कि हिंदुस्तानीअखबार.कॉम के इस आर्टिकल से आपको Shri Ram Airport के जानकारी मिल गयी होगी। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उन्हें भी भगवान श्री राम एयरपोर्ट की जानकारी मिल सके।

 

2 thoughts on “Shree Ram Airport: इस दिन से फ्लाइट में जा सकेंगे भगवान श्री राम जी के दर्शन को अयोध्या, आइये देखे

  1. Thanks I have just been looking for information about this subject for a long time and yours is the best Ive discovered till now However what in regards to the bottom line Are you certain in regards to the supply

  2. Just wish to say your article is as surprising The clearness in your post is just cool and i could assume youre an expert on this subject Fine with your permission allow me to grab your RSS feed to keep updated with forthcoming post Thanks a million and please keep up the enjoyable work

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *