Startup India Yojna Kya Hai : लाभ पात्रता और पंजीकरण प्रक्रिया, अभी देखे
भारत में स्टार्टअप को एक नयी दिशा देने के लिए भारत सरकार ने एक नयी योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत स्टार्ट अप के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। भारत सरकार की यह पहल समाज में नए स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गयी है। जिसमे अपना स्टार्टअप सुरु करने पर कर में छूट, विनियम में छूट एवं वित्तीय सहायता के अवसरों की सुविधा की गयी है।
Startup India Yojna के माध्यम से नए स्टार्टअप्स को बहुत ही सरल और आसान बनाया जा सकेगा। जिससे लोग रोजगार न ढूंढ़कर, रोजगार देने की और आकर्षित हो सके। इसी योजना के माध्यम से व्यावसायिक यात्रा को सरल बनाया जा सकेगा। यदि आप अपना कुछ व्यवसाय या स्टार्टअप करना चाहते है तो आप इस लेख में “Startup India Yojna Kya Hai In Hindi ” के बारे में विस्तार से जान पायगे जिससे आप Startup India Yojna का लाभ उठा पाएंगे।
Startup India Yojna Kya Hai
स्टार्टअप इंडिया योजना भारत सरकार के द्वारा चलायी गयी, उद्यम क्षेत्र में एक पहल है। जिसके माधयम से सरकार नए उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए ऋण (Loan), विनियामक छूट और वित्तीय फण्ड जैसे लाभ प्रदान कर रही है। सरकार बढ़ती जनसंख्या की जरूरतों को पूरा करने के लिए नए नए स्टार्टअप्स को बढ़ावा दे रही है जिससे स्टार्टअप्स के लिए एक नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो सके। इसके साथ ही भारत सरकार नवाचार विचारों को भी स्टार्टअप्स के माध्यम से प्रेरित भी कर रही है।
यह भी देखे : AI Video Se Paise Kaise Kamaye: AI से वीडियो जेनेरेट करके पैसे कमाए, देखे डिटेल्स !
Startup India Yojna युवाओं को रोजगार देने के लिए काफी मददगार भी साबित हो रही है क्यूंकि एक स्टार्टअप के सुरु होने से बहुत से रोजगार उत्पन्न होते है। जिससे की स्टार्टअप के साथ साथ नए रोजगारो को भी जन्म मिलता है। इसके अलावा Startup India Yojna का उद्देश्य बढ़ती बेरोजगारी के बोझ को कम करके स्टार्टअप हेतु पूंजी योगदान देना है जिससे कि नए उद्यम (स्टार्टअप) की यात्रा को काफी हद तक सरल बनाया जा सके।
Startup India Yojna का उद्देश्य
Startup India Yojna का उद्देश्य भारत में नए स्टार्टअप्स को बढ़ावा देना है जिसके लिए सरकार आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है और सरकार द्वारा स्टार्टअप को सुरु करने के लिए ऋण की सुविधा भी प्रदान कर रही है। जिससे बिना किस वित्तीय संकट के उद्यम को आसानी से सुरु किया जा सके।
इसी के साथ साथ भारत सरकार रोजगार उत्पन्न करने के लक्ष्य को पूरा करना चाहती है क्यूंकि स्टार्टअप ही एक ऐसा जरिया है, जिसके द्वारा बेरोजगारी को काम कर पाना संभव है और जैसे जैसे स्टार्टअप की संख्या में बढ़ोतरी होती जायगी वैसे वैसे देश की आर्थिक स्तिथि में भी वृद्धि होती जायगी।
यह भी देखे : Sonalika Tractors Success Story: 60 साल की उम्र में बना दी अरबो की कंपनी
Startup India Yojna के लाभ
|
|
|
|
|
यह भी देखे : Top 10 Best Small Manufacturing Business Ideas: बिज़नेस आईडिया जो आपकी ज़िन्दगी बदल सकते है, देखे
Startup India Yojna का लाभ कौन ले सकता है?
|
|
|
|
Startup India Yojna हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- ट्रेडमार्क
- कंपनी पेटेंट
- कंपनी रजिस्ट्रेशन फाइल
- डिज़ाइन
- मोबाइल नंबर
Startup India Yojna के लिए कैसे अप्लाई करे?
- Startup India Yojna हेतु पंजीकरण करने करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको पंजीकरण हेतु आवेदन फार्म का विकल्प दिखाई देगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करते ही पंजीकरण फार्म खुल जायगा।
- आवेदन फार्म में पूछी गयी जानकारी को, आवेदन करता को धयान पूर्वक दर्ज करना है।
- साथ ही आवशयक दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
- इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर नाम मात्र पंजीकरण षुल्क को जमा करके पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण कर दे।
- हालाँकि आपको बता दे कि Startup India Yojna Registration Fee निशुल्क है।
How to Apply :-
Discover more from Hindustani Akhbar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
1 thought on “Startup India Yojna Kya Hai : लाभ पात्रता और पंजीकरण प्रक्रिया, अभी देखे”