Vivek Bindra Income कितनी और कहाँ कहाँ से आती है? आइये देखे

5
Vivek Bindra Income

Vivek Bindra Income

Vivek Bindra Income: आज हर सोशल मीडिया पर यह नाम काफी ट्रेंड कर रहा है।  विवेक बिंद्रा जोकि भारत के बड़े यूटूबर, बिजनेसमैन और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में जाने जाते है। आज के इस लेख में हम Vivek Bindra Income, Business, नेटवर्थ और कंट्रोवर्सी के बारे में जानने वाले है, तो आइये देखते है।

Vivek Bindra Early Life & Education

विवेक बिंद्रा जी का जन्म दिल्ली में 1978 में एक मिडिल क्लास फॅमिली से आते है। बचपन में विवेक बिंद्रा को बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। विवेक जी ने अपनी पढाई सेंट जेवियर हाई स्कूल से की और दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी एजुकेशन पूरी की।

 

Vivek Bindra Early Life & Education
Vivek Bindra Early Life & Education

Amity Business स्कूल से मार्केटिंग में MBA किया। इन्होने अपने करियर की शुरुआत सेल्स एंड मार्केटिंग से की। HCL Technologies और Infosys जैसी बड़ी कंपनियों में काम करने के बाद खुद की एक कंपनी स्टार्ट की जिसका नाम Global Act, जोकि बिज़नेस ट्रेनिंग और कंसल्टिंग देती है।

Vivek Bindra Income

विवेक बिंद्रा ट्रेनिंग प्रोग्राम और पब्लिक स्पीकिंग वर्कशॉप के जरिये Vivek Bindra Income अच्छी खासी बनाते है। बड़े बड़े कॉर्पोरेट इवेंट्स या कांफ्रेंस में उन्हें गेस्ट के तौर पर बुलाया जाता है जिससे इनकी इनकम होती है।

Enterpreneur और Business Management पर जो बुक्स लिखी है जोकि “विनिंग द बैटल ऑफ़ लाइफ” और “10 रूल्स ऑफ़ सक्सेस” है और इन बुक्स की अच्छी खासी बिक्री भी हुई।

Youtube चैनल पर इनके 21.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स है जहाँ से यह अच्छा इनकम जेनेरेट करते है। Social Blade के अनुसार इनकी Youtube की सालाना इनकम 93 हज़ार से 1.5 मिलियन डॉलर के आस पास होती है। भारत के करेंसी में अगर इसे कन्वर्ट करे तो यह लगभग 77,40,072 रूपये से 12,50,65,204 रूपये के बीच होती है।

Vivek Bindra’s Bada Business Pvt Ltd 

Vivek Bindra जी का प्राइमरी सोर्स ऑफ़ इनकम उनका business जोकि बड़ा बिज़नेस प्राइवेट लिमिटेड है। यह कंपनी कंसल्टेंसी और लीडरशिप ट्रेनिंग के प्रोग्राम चलाती है। अलग अलग केटेगरी के लोगो को अलग अलग कोर्स ऑफर करता है। जिसकी कीमत 10,000 से लेकर 50,000 रूपये तक जाती है। बड़ा बिज़नेस की फीस फेमस प्रोग्राम 10 days MBA जिसकी फीस 50,000 रूपये थी लेकिन संदीप माहेश्वरी के साथ कंट्रोवर्सी के बाद अब यह कोर्स फ्री मिल रहा है। बड़ा बिज़नेस का रेवेनुए 2022 का रेवेन्यू 172 करोड़ रूपये था।

Vivek Bindra Net Worth

विवेक बिंद्रा की आज की तारिक में 11 मिलियन डॉलर के आस पास की नेट वर्थ है। भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 90 करोड़ रूपये और यह नेटवर्थ बड़ा बिज़नेस प्राइवेट लिमिटेड से, मोटिवेशनल सेशन और यूट्यूब चैनल की कमाई है।

Vivek Bindra And Sandeep Maheshwari Controvercy

Sandeep Maheshwari Sir, जो की भारत के एक मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर और मशहूर यूटूबर है। इन्होने अपने चैनल पर एक वीडियो बनायीं थी जिसमे इन्होने किसी का नाम नहीं लिया और उस वीडियो के बाद विवेक बिंद्रा जी ने उस वीडियो के रिप्लाई में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो बना दी और यहाँ से कंट्रोवर्सी सुरु हो गयी।

Vivek Bindra And Sandeep Maheshwari Controvercy
Vivek Bindra And Sandeep Maheshwari Controvercy

संदीप माहेश्वरी जी ने बड़ा बिज़नेस प्राइवेट लिमिटेड को एक बड़ा बिज़नेस स्कैम खा है जिसके चलते यूट्यूब, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर #StopVivekBindra का हैशटैग ट्रैंड कर रहा है।

 

5 thoughts on “Vivek Bindra Income कितनी और कहाँ कहाँ से आती है? आइये देखे

  1. I was suggested this web site by my cousin Im not sure whether this post is written by him as no one else know such detailed about my trouble You are incredible Thanks

  2. you are truly a just right webmaster The site loading speed is incredible It kind of feels that youre doing any distinctive trick In addition The contents are masterwork you have done a great activity in this matter

  3. Thank you for the auspicious writeup It in fact was a amusement account it Look advanced to far added agreeable from you However how can we communicate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *