Bigg Boss 17 New Promo: खानजादी पर भड़के सलमान, कहा- छोड़ दो शो

0
Bigg Boss 17 New Promo

Bigg Boss 17 New Promo

Bigg Boss 17 New Promo: बिग बॉस 17 के घर में अब एक बड़ा धमाका देखने को मिला। वीकेंड के वार में सलमान खान काफी गुस्से में दिखाई दे रहे थे। सलमान खान, खानजादी पर भड़के हुए नज़र आये। आज Big Boss 17 New Episode में  फुल हंगामा देखने को मिलने वाला है।

हाल में सोशल मीडिया पर एक Promo (Bigg Boss 17 New Promo) का वीडियो काफी तेज़ी से वायरल होता जा रहा है। इस Promo में सलमान खान, खानजादी पर भड़के हुए नज़र आ रहे है।

Watch Now : Click here

खानजादी सीधा कहती है कि “मुझे घर जाना है, सलमान खान इसपर कह रहे है कि जाओ अपने घर” जिसके बाद अंकिता लोखंडे खानजादी को शांत करते हुए नज़र आ रही है।

यह भी देखे : Ankita Lokhande Pregnancy Report: अंकिता की प्रेगनेंसी असली है या नकली? सच आया सामने

Bigg Boss 17 New Promo- खानजादी पर भड़के सलमान

दरअसल, जिगना बोरी से खानजादी कहती है कि – मेरी तबियत के बारे में मजाक मत करो। सलमान खान इसपर कहते है कि यहाँ कोई भी आपकी तबियत के लेकर मजाक नहीं बना रहा है। यहाँ पर आप खुद अपनी तबियत को लेकर बात कर रही है। जिससे सलमान की बात सुनकर खानजादी” रोते रोते कहती है कि – मुझे अपने घर जाना है।

खानजादी की बात सुनकर सलमान काफी गुस्सा हो जाते है और सीधा कहते है कि घर जाना है तो जाओ न , जाओ अभी घर।

प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि खानजादी जोर जोर से रोती नज़र आ रही है और सलमान को खानजादी का ये व्यवहार बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा।

 


Discover more from Hindustani Akhbar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Hindustani Akhbar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading