MS Dhoni Retirement: मैं उसी दिन रिटायर हो गया था जब… धोनी ने 3 साल बाद तोड़ी चुप्पी, बताई ये वजह

1
ms dhoni retirement blue indian dress jersey no. 7

MS Dhoni Retirement: धोनी कहते नज़र आ रहे है “इमोशन पर कण्ट्रोल करना बहुत मुश्किल होता है जब, आप 1 नज़दीकी मैच हारे हो तो, मेरी प्लानिंग अंदर से पूरी हो जाती है और मेरे लिए वो, भारत के लिए खेलने का आखरी दिन था।

MS Dhoni Retirement का साल

भारत क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान, MS Dhoni Retirement के तीन साल बाद खुलासा किया की आखिर क्यों उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 में, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चल रहे मैच में हार के बाद खुद को रिटायर मान लिया।  वैसे तो इन्होने आधिकारिक ऐलान 15 अगस्त, 2020 को किया था।

वर्ल्ड कप 2019 में, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में धोनी कुछ ही इंच से रन आउट हो गए। उस मैच में उन्हें डाइव न मरने का मलाल था। इस रन आउट ने एम अस धोनी और भारतीय टीम समेत करोडो भारतीय फैंस का दिल टूट गया।

धोनी की गिनती न सिर्फ भारत बल्कि “दुनिया के सबसे सफल कप्तानों” में की जाती है। MS Dhoni दुनिआ के एक मात्र ऐसे कप्तान है जिन्होंने T20 और वनडे वर्ल्ड के अलावा, चैंपियन ट्रॉफी में 3 ICC इवेंट जीते है।

Event में बताई वजह

धोनी ने हाल में, एक इवेंट में इसका खुलासा करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड के साथ चल रहे उस मैच के बाद, अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग कर ली थी और इसके बारे में इन्होने किसी को नहीं बताया। वर्ल्ड कप 2019 के बाद धोनी रेस्ट पर चल रहे थे।

फिर अचानक 15 अगस्त, 2020 को सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।

यह भी देखेVirat Kohli ने तोडा Sachin Tendulkar का रिकॉर्ड, ODI World Cup में क्या रिकॉर्ड तोडा आइये देखे

MS Dhoni Retirement

वीडियो में धोनी कह रहे है “इमोशन्स पर कण्ट्रोल करना मुश्किल होता है जब आप, एक नजदीकी मैच हारे हो, तो अंदर से मेरी प्लानिंग पूरी हो जाती है , मेरे लिए वो दिन भारत के लिए खेलने का आखरी दिन था। मेरे रिटायरमेंट तो एक साल बाद ली लेकिन, सच यह है की मैं उसी दिन रिटायर हो गया था।

उन्होंने कहा “हम लोगो को कुछ मशीने वगैरह दिए जाते है तो मैं हर बार ट्रैन के पास जाता था तो , मैं उन्हें वापिस दे दिया करता।  मगर वो कहते की इसे आप रखे। मेरे मन में यही चलता था कि इसे अब कैसे बताऊ कि अब मुझे इसकी जरुरत नहीं। उस मैं समय रिटायरमेंट का ऐलान नहीं करना चाहता था।


Discover more from Hindustani Akhbar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

1 thought on “MS Dhoni Retirement: मैं उसी दिन रिटायर हो गया था जब… धोनी ने 3 साल बाद तोड़ी चुप्पी, बताई ये वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Hindustani Akhbar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading