Success Rules : सफलता से पहले कीमत

0
success rules

Success Rules :  किसी भी सफल इंसान के पीछे एक कहानी छिपी होती है सफल होने के बाद जब वे इस बात को उजागर करते है तब समझ आता है कि सफल लोगो के मेहनत करने और जोखिम उठाने का साहस आखिर आता कहाँ से है यह लेख है Success Rules – सफलता से पहले कीमत के बारे में , आइये देखते है।

Success Rules in Hindi 

दुसरो से आत्मसम्मान बढ़ने वाली बातें ही कहें

हमेशा दुसरो का आत्मसम्मान बढ़ने वाली बातें ही कहे।  आप जितने लोगो से मिलते है, उनमे से ज्यादातर मौजूदा परिस्तिथियों में वही काम कर रहे ही , जो वो कर सकते है।  गलती इंसान को अयोग्य महसूस करवाती है।  लोग जानबूझ कर गलती नहीं करते।  ज्यादातर आलोचनाएं मूल्यांकन  करने से ही पैदा होती है।

स्वभाव में लचीलापन लाये

लचीले स्वाभाव के लोग नयी जानकारी हासिल करने के प्रति खुली सोच रखते है।  वे नए विचार और नए घटनाक्रम को लेकर उत्सुक रहते है।  वे इसे लेकर चिंतित होते है की क्या सही है , बजाय इसके के कोण सही है।  वे पुराने विचार छोड़ने के लिए तैयार रहते है।  लचीलापन नयी चीज़ो को आजमाने की तैयारी दिखता है।

ईर्ष्या आपको नकारात्मक बना देती है

ईर्ष्या को पोषित करना विनाशकारी साबित हो सकता हिअ, क्यूंकि यह आपको नकारात्मक बना देता है।  यदि आप किसी व्यक्ति की समृद्धि से ईर्ष्या महसूस करते है, तो तुरंत ही उसके लिए और भी ज़्यादा संपत्ति और समृद्धि की कामना करे।  इस तरह आपके मन में उठने वाले नकारात्मक विचार बेअसर हो जायगे। www.hindustaniakhbar.com

भविष्य का जीवन आज पर निर्भर

सफलता किसी रेस्त्रां में जाने की तरह नहीं है कि डिनर का आनंद लेने के बाद आप बिल चूका सकते है।  सफल होना चाहते है तो हर बार पहले कीमत चुकाने की जरुरत होती है।  आप भविष्य में जिस जीवन का आनंद लेंगे , वह उस कीमत का ही प्रतिबिम्ब होगा, जो समय इस समय से लेकर तब तक चुकाएंगे।

यह भी पढ़ेSuccess Rules सफल होना है तो इन बातों का जवाब दो, आइये देखे

यह थी कुछ Success Rules के बेहद छोटे स्टेप्स, जिन्हे आप धीरे धीरे अपने जीवन में लागू करे और अपने आपको बेहतर और सफल जीवन में परिवर्तित करे।


Discover more from Hindustani Akhbar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Hindustani Akhbar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading