Animal Song hua main: 14 साल की actress संग Ranbir Kapoor का Liplock
Animal Song hua main: 14 साल की actress संग liplock
Animal Song hua main : रणबीर कपूर इन दिनों कई करने से सुर्ख़ियों में है। जिनमे से एक वजह है प्रवर्तन (ईडी) ने उन्हें समन भेजा है। ईडी महादेव बैटिंग आप के मामले की जांच में लगी हुई है। इसी के मामले में Ranbir Kapoor पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
दूसरी वजह यह है रणबीर कपूर की हाल में आने वाली नयी Animal Film. जो अभी रिलीज़ होने वाली है। Ranbir Kapoor की आने वाली इस Animal Film की काफी बातें हो रही है जिसमे Animal Song hua main, आइये जानते है…
Actor Ranbir Kapoor बॉलीवुड में अपनी अच्छी जगह बना चुके है। अभी उनकी आने वाली फिल्म “Animal”पर खलबली मच गयी है। इस फिल्म में एक्टर के तोर पर रणबीर कपूर और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की स्टार रश्मिका मंदना मुख्य भूमिका में है। एनिमल फिल्म के लिए लोगो में बड़ी उत्सुकता और बेताबी नज़र आ रही है। इस फिल्म में रश्मिका मंदना और रणबीर कपूर को एक साथ देखने की इच्छा भरी उम्मीद यही। एनिमल फिल्म की रिलीज़ को लेकर सभी को बड़ा क्रेज़ है, Animal Song hua main ऐसा क्यों कहा जा रहा है आइये जानते है
Ranbir Kapoor की बढ़ी मुश्किल
हाल में रणबीर कपूर की मुश्किल बढ़ती नज़र आ रही है क्यूंकि एनिमल फिल्म के रिलीज़ को लेकर उनके ऊपर अफसोसजनक स्तिथि बन गयी है। ( ईडी )इकनोमिक ऑफिस विभाग ने रणबीर कपूर को एक समन भेजा जोकि महादेव गेमिंग आप के मामले में है और उनपर आरोप लगा है, जिसके लोग परेशान नज़र आ रहे है।
उनपर लगे इन आरोपों से फिल्म इंडस्ट्री और उनके फंस को काफी बड़ा झटका लगा है और रणबीर कपूर ने इन आरोप को लेकर अभी तक अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी और न ही कोई प्रतिक्रिया दी है।
Animal Song hua main, ये गाना “Hua Main ” अक्टूबर की 11 तारिक को रिलीज़ हो गया था। इस गाने में फिल्म की एक्टर्स रश्मिका मंदना और रणबीर कपूर दोनों एक साथ नज़र आ रहे है।
गाने और फिल्म के रिलीज़ होने से पहले, एक पोस्टर में रश्मिका मंदना और रणबीर कपूर लिप लॉक करते नज़र आ रहे है। इस पोस्टर ने लोगो को तगड़ा झटका दे दिया है।
Watch on Youtube – Click Here
Animal Song के पोस्टर पर Rahmika Mandana के फैंस का गुस्सा
जारी किये गए एक पोस्टर में रश्मिका मंदना और रणबीर कपूर एक एयरक्राफ्ट के कॉकपिट में नज़र आ रहे है रश्मिका मंदाना उनके पास बैठी नज़र आ रही है। फिल्म का पोस्टर तेज़ी से वायरल हो रहा है। Animal Song hua main – कुछ लोगो ने इस पोस्टर को काफी ज़्यादा ट्रोल किया और कहीं कुछ लोगो को यह पोस्टर काफी पसंद भी आया।
एनिमल फिल्म की पोस्टर जारी होने के बाद , रश्मिका मंदना के काफी फंस नाराज़ हो गए, पोस्टर में रणबीर कपूर का नाम मात्र है जबकि रश्मिका भी फिल्म की प्रमुख भूमिका में है।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक लोकप्रिय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने अपने करियर में अनेक हिट फिल्मो में प्रमुख भूमिका निभाई है। अब “Animal” फिल्म में उनके साथ Ranbir Kapoor की जोड़ी “Animal Song hua main“ होने के बावजूद, पोस्टर में रश्मिका का नाम ही नज़र नहीं आ रहा है।
इस बात को लेकर उनके फैंस काफी नाराज़ है, सोशल मीडिया पर इस फिल्म के पोस्टर को लेकर उनकी नाराज़गी साफ़ तोर पर नजर आ रही है।
Also Read: Akshay कुमार पर भड़की जनता, गुस्से में बोल बैठे, जानिए पूरी खबर
Ekta Kapoor बोली मैं तो adult फिल्म बनाउंगी तुम्हे जो करने है करो, जनता ने लगायी वाट
Rashmika Mandana और विजय देवरकोंडा
Animal Film का पोस्टर जारी हो चूका और लोगो को रश्मिका और रणबीर के लिपलॉक फोटो को देख कर विजय देवरकोंडा को लोग याद कर रहे है।
रश्मिका और विजय साउथ इंडस्ट्री की फिल्मो में एक लोकप्रिय जोड़ी है। इस जोड़ी में इन दोनों के कई सुपर हिट फिल्मे की है। जब रणबीर और रश्मिका को एक साथ लिपलॉक करते देखा, तो लोगो को विजय देवरकोंडा की याद आने लगी।
Animal Release Date
बॉलीवुड की फिल्म Animal रिलीज़ होने जा रही है इस फिल्म में आपको अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी, रश्मिका मंदाना लीड रोल में है, एनिमल एक्शन थ्रिल फिल्म है, जिसको संदीप वंगा रेड्डी ने निर्देशन किया है।
फिल्म को पहले, 11 अगस्त, 2023 को रिलीज़ करना था लेकिन, पोस्ट प्रोडक्शन के कार्य में टाइम ज़्यादा लग गयी अब इस कारन से Animal Release Date 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज़ होगी।
Discover more from Hindustani Akhbar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
7 thoughts on “Animal Song hua main: 14 साल की actress संग Ranbir Kapoor का Liplock”