The Girlfriend Movie Rashmika Mandana का फर्स्ट लुक! रश्मिका ने एक खास वीडियो किया शेयर

2
The Girlfriend Movie Rashmika Mandana

The Girlfriend

The Girlfriend Movie Rashmika Mandana : रश्मिका मंदाना की एक और नयी प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म आने वाली है – The Girlfrined. रश्मिका मंदाना किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है।  फ़िलहाल, वह नयी फिल्म “एनिमल” के कारण चर्चा में है – The Girlfriend Movie Rashmika Mandana

The Girlfriend Movie Rashmika Mandana

रश्मिका मंदाना अपनी एक्टिंग से दर्शको का दिल जीतने वाली, और नेशनल क्रश के रूप में जानी जाती है। इनकी फिल्मो का लोग बेसब्री से इंतज़ार करते रहते है। लेकिन अब जल्दी ही रश्मिका की एक और नयी फिल्म द गर्लफ्रेंड आने वाली है। इस फिल्म में अभी तक रश्मिका का फर्स्ट लुक रैली किया है।

The Girlfriend Telugu Movie

रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे रश्मिका “The Girlfriend फिल्म” का लुक दिखाया है शेयर किये गए विडिओ में वह पानी के अंदर दिखाई दे रही है। वीडियो के शुरुआत में मुस्कुराते हुए और अंत तक चेहरे पर गंभीर भाव दिखने को मिले।

Rashmika ने किया वीडियो शेयर

रश्मिका ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि – दुनिया महँ प्रेम कहानियों से भरी है, लेकिन कुछ ऐसी प्रेम कहानी है जो न कभी सुनी, न देखी और the गर्लफ्रेंड ऐसी ही कहानी है।

वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे 

The Girlfriend 24वीं फिल्म

किरिक पार्टी, चलो, गीता गोबिन्दम, डिअर कामरेड और पुष्प जैसी सुपरहिट फिल्मो के बाद अब रश्मिका की यह 24 वीं  फिल्म है जिसका इंतज़ार फैंस बड़ी उत्सुकता से कर रहे है।

The Girlfriend राहुल रविन्दरन ने निर्देशित की है और अल्लू अर्जुन की कंपनी गीता आर्ट्स द्वारा निर्मित की गयी है थे द गर्लफ्रेंड का टीज़र काफी प्रभावशाली था। फैंस इस फिल्म के बारे में ओर जानने के लिए उत्सुक है।

रश्मिका की “एनिमल” फिल्म भी रिलीज़ होने वाली है जिसमे रणबीर और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नज़र आ रहा है। यह एनिमल फिल्म 1 दिसंबर को तेलगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, और हिंदी भाषा में रिलीज़ होगी। दर्शको में इस फिल्म को लेकर बड़ा उत्साह है क्यूंकि यह रश्मिका मदना की पहली फिल्म है जो बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और बॉबी देओल के साथ नज़र आएगी।

यह भी पढ़े : Animal Song hua main: 14 साल की actress संग Ranbir Kapoor का Liplock

 


Discover more from Hindustani Akhbar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

2 thoughts on “The Girlfriend Movie Rashmika Mandana का फर्स्ट लुक! रश्मिका ने एक खास वीडियो किया शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Hindustani Akhbar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading