Chinu Kala Success Story: 15 साल के उम्र के छोड़ा घर और बना डाली करोडो की कंपनी

1
chinu kala success story

Chinu Kala Success Story

Chinu Kala Success Story: भारत में इस समय business और startups की लहर चल रही है अधिकांश लोग आज अपना खुद का Business करना पसंद करना चाहते है। जिसका सबसे बड़ा कारण एक यह भी है की रोजाना नए लोगो की Business Success Story और starup लोगो के सामने आ रहे है। जिससे अब लोगो को लगने लगा है कि स्टार्टअप और business करके भी एक बेहतरीन करियर बनाया जा सकता है।

आज हम आपके लिए एक बड़ी प्रेरणादायी Business Success Story के बारे में बताने वाले है, जिसमे एक 15 साल की लड़की ने छोटी सी उम्र में अपना घर छोड़ने के बाद एक Startup शुरू किया और आज उससे करोडो कमा भी रही है। इस Women Startup Founder ने अपनी स्कूल की पढाई पूरी की लेकिन इनके पास कोई बड़ी डिग्री नहीं है। फिर भी इन्होने अपनी कंपनी करोडो की बना डाली।

Chinu Kala Success Story

Chinu Kala Success Story जो कि Ruban Accessories Founder है। बिना कॉलेज के डिग्री के सुरु किया बिज़नेस आज करोडो का बन चूका है। तो आज इस लेख में हम Chinu Kala Success Story के बारे में जानने वाले है कि इनका यहाँ तक का सफर कैसा रहा।

15 की उम्र में छोड़ा घर

Chinu Kala का शुरुआती जीवन अच्छा नहीं रहा और सिर्फ 15 साल की उम्र में ही इन्होने अपना घर छोड़ दिया क्यूंकि इनके परिवार में कई पारिवारिक और आर्थिक समस्यांए चल रही टी जिसके चलते छोटी उम्र में इन्होने अपना घर छोड़ना पड़ा। घर छोड़ने के बाद तो जैसे चीनू सड़क पर ही आ गयी।

ऐसे में चीनू के पास न तो कोई रहने की जगह और जेब में सिर्फ 300 रूपये। इस समय चीनू के रेंट के रूम पर रहना पड़ता था। जिसके लिए इन्हे दिन के 20 रूपये खर्च करने पड़ते। चीनू का शुरुआती समय बेहद ख़राब परिस्तिथि में निकला।

यह भी देखे : Top 10 Best Small Manufacturing Business Ideas: बिज़नेस आईडिया जो आपकी ज़िन्दगी बदल सकते है, देखे

Sales Girl की नोकरी से करी शुरुआत

शुरुआती समय में जब चीनू रहने और पैसे के लिए स्ट्रगल कर रही थी तो उन्होंने अपने लिए नौकरी ढूढ़ना सुरु कर दिया था और काफी काफी स्ट्रगल के बाद इन्हे एक Sales Girl की नौकरी मिली जिसमे इन्हे लोगो के घर जा-जा कर चाक़ू का सेट और ऐसे ही अन्य दूसरी एसेसरीज बेचनी पड़ती थी।

chinu kala the founder of rubin accessories
Chinu Kala- Founder of Rubin Accessories

इस नौकरी में चीनू ने बेहद ज़्यादा स्ट्रगल किया। क्यूंकि जब वह लोगो के घर जाती जो कुछ लोग तो अपने घर का दरवाजा तक नही खोलते थे। लेकिन वह हार माने बिना अपना काम लगातार करती रही। जिसके कारण कुछ समय बाद Chinu को उसी नौकरी में Superviser बना दिया गया।

चीनू को अब आगे 3 लड़कियों को ट्रेनिंग देने के भी पैसे मिलने सुरु हुए जिससे धीरे धीरे वह अपनी आर्थिक स्तिथि को सही करने में कामयाब होने लगी क्यूंकि अब वह पहले से ज़्यादा कमाने लग गयी थी। Chinu Kala पहले से ही अपने खुद का कुछ Business करना चाहती थी लेकिन छोटी उम्र में घर छोड़ने के कारन उनकी पढाई भी पूरी नहीं हो पायी।

यह भी देखे : Dan Bilzerian Net Worth in Rupees: दुनिया का सबसे बड़ा जुआरी, संपत्ति जानकर रह जायेंगे दंग!

ऐसे हुई Ruban Accessories की शुरुआत

साल 2004 में, चीनू ने अपने दोस्त अमित कला से शादी कर ली और दोनों बंगलुरू में शिफ्ट हो गए। शादी के बाद जैसे चीनू की किस्मत की बदल गयी। शादी के बाद चीनू ने, 2006 में मॉडलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमे इन्होने टॉप 10 रैंक हासिल किया।

मॉडलिंग के कारण चीनू को Jewellery Business का आईडिया आया और इस आईडिया पर काम करते हुए चीनू ने साल 2014 में Ruban Accessories की शुरुआत की। जिसमे नए डिज़ाइन के Jewellery Set, Western Jewellery Set लोगो को बेचते है। Jewellery Business की शुरुआत के बाद कुछ ही साल में चीनू ने Ruban Accessories का पहला स्टोर भी ओपन कर दिया।

 

यह भी देखे : 5 फ्लॉप फिल्मो के बाद छोड़ा Bollywood, फिर भी Sahil Khan Net Worth 170 करोड़, जानिए कैसे

आज बन गयी करोडो की कंपनी

Ruban Accessories की शुरुआत के बाद चीनू ने कुछ सालो बाद ही अपना पहले outlet store खोल दिया और इसके बाद मानो कि आगे की तरक्की का रास्ता अपने आप खुलता गया। आज इनके सभी Products ऑनलाइन पोर्टल्स जैसे – Flipkart, Myntra, Meesho और Amazon पर भी बिक रहे है। इनका कहना है कि ज़्यादातर लोग इनके प्रोडक्ट्स ऑनलाइन पोर्टल से ही खरीदते है।

आज Ruban Accessories Company की वैल्यू 100 करोड़ से भी ज़्यादा है और आज यह कंपनी हर महीने लगभग करोडो रूपये कमा रही है।

यह भी देखे : Aishwarya Rai Net Worth: कभी ₹1500 के लिए की मॉडलिंग, आज Bollywood की सबसे अमीर हीरोइन!

चीनू कला के जीवन की शुरुआत काफी स्ट्रगल भरी रही लेकिन इनकी मेहनत और जज्बे के चलते आज करोडो की कंपनी बना डाली है। हम आशा करते है की आपको Chinu Kala Success Story के बारे में जरूरी जानकारी मिल गयी होगी और ऐसे ही आर्टिकल के लिए आप हमारे Business पेज पर विजिट कर सकते है।

1 thought on “Chinu Kala Success Story: 15 साल के उम्र के छोड़ा घर और बना डाली करोडो की कंपनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *