Google pay loan: Google Pay में पैसे खत्म तो अब खुद एप्प देगी पैसे, कैसे करे आवेदन
Google pay loan: आज भारत देश में लगभग सभी चीज़े डिजिटल होती जा रही है। शॉपिंग, बैंकिंग घर पर बैठे खाना मंगवाना, अब इंटरनेट के द्वारा संभव हो चूका है। बैंकिंग सेक्टर में इंटरनेट बैंकिंग Google Pay और Paytm जैसी बड़ी कंपनियों ने टेक्नोलॉजी की मदद से एक दूसरे को पैसे भेजने के काम को काफी आसान बना दिया है।
Google pay loan
भारत में अधिकतर लोग अब UPI का इस्तेमाल करने लगे है। Paytm, Phone pe, Google Pay जैसे और भी एप्लीकेशन UPI ट्रांसक्शन के लिए इस्तेमाल की जाती है। लेकिन Google Pay की तरफ से अब एक नयी अपडेट आयी है जिसे जानकर आप ख़ुशी से झूम उठेंगे। ऐसा इसलिए क्यूंकि अब आपके Google Pay में अगर पैसे खत्म हो जाते है तो यह एप्प, आपको पैसे प्रदान कर सकती है।
गूगल इंडिया ने, हाल में भारत के सभी छोटे व्यापारियों की मदद के लिए अपनी एप्प में Google pay loan की सुविधा सुरु कर दी है। जिससे अगर आपके Google Pay में पैसे नहीं भी होंगे तब भी आपको Google Pay Loan से पैसे मिल सकते है। आज इस लेख में पूरी जानकारी मिलने वाली है तो आइये देखते है।
111 रूपये की किस्त पर मिलेगा लोन
Google India ने ट्विटर (X) पर भारत में काम कर रहे छोटे व्यापारी के लिए Sachet Loans की सुविधा शुरू कर दी है। जिससे छोटे व्यापारी भी अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा सके और गूगल के मुताबिक भारत के व्यापारी 15,000 रूपये तक का लोन ले सकते है। उन्हें हर महीने सिर्फ 111 रूपये की किस्त का भुगतान करना पड़ेगा।
सचेत लोन की सुविधा लोगो लोगो तक पहुंचने के लिए गूगल ने DMI Finance Pvt Ltd के साथ पार्टनरशिप की है। जिससे लोग एक छोटी राशि का लोन लेकर 7 दिनों की अवधि से 1 साल के समय के बीच सम्पूर्ण लोन राशि का भुगतान कर सकते है।
Sachet Loans क्या है ?
Google Pay ने छोटे व्यापारियों को लोन देने की सुविधा की शुरुआत की है जिसका नाम है – Sachet Loan (Google pay loan) . सचेत लोन एक तरह से बिलकुल छोटे लोन होते है और प्रे एप्रूव्ड भी होते है। यह आसानी से किसी को भी मिल जाते है। इस तरह के लोन की किस्तें, बहुत कम बनती है। जिससे इन्ही बड़ी आसानी से चुकाया जा सकता है।
Sachet Loan लेने के लिए आपको ढेरो लोन एप्प मिल जायँगे। जिसके जरिये आप छोटे अमाउंट के लोन ले सकते है और यह लोन लेने के लिए आपको ज़्यादा, डाक्यूमेंट्स की भी जरुरत नहीं पड़ती।
यह भी पढ़े : Technology लोगों को Smart बना रही है या बेवकूफ, देखे तो…
Sachet Loans कैसे अप्लाई करे
अगर आप एक व्यापारी है तो Google Business का इस्तेमाल करते है तो आप इस Sachet Loans के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है कैसे ? आइये देखे –
How to Apply Google Pay Loan (Sachet Loans) |
---|
|
|
|
|
|
इसके बाद, जैसे ही आपके डाक्यूमेंट्स वेरीफाई होंगे तो आपके बैंक खाते, में Google pay loan जमा कर दिया जायगा। सिर्फ इतना करके आप गूगल पे लोन का लाभ उठा सकते है।
Google Pay Loan Details | |
---|---|
Loan App | Google Pay Business |
Minimum Loan Amount | ₹ 15,000 |
Monthly EMI Starting | ₹ 111 |
Loan Tender | Axis Bank, ICICI Bank, DMI Finance |
Google Pay Loan कौन ले सकता है ?
आपको यह भी बता दे कि Google India ने यह भी कहा है कि अधिकतर लोन उन्ही को मिलेगा, जिनकी महीने की आय ₹30,000 से कम है और जो टियर 2 और टियर 3 शहरो के निवासी है।
हम आशा करते है कि आपको गूगल पे लोन से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गयी होंगी, इसे अपने दोस्तों और जानकारों को शेयर करे, ताकि उन्हें भी गूगल पे लोन की जानकारी हो सके।
Discover more from Hindustani Akhbar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
2 thoughts on “Google pay loan: Google Pay में पैसे खत्म तो अब खुद एप्प देगी पैसे, कैसे करे आवेदन”