IT Certificate Cources: आईटी में नौकरियों की भरमार, इन सर्टिफिकेट कोर्स में सबसे ज़्यादा सैलरी

0
IT Certificate Cources

Img source-OnManorama IT Certificate Cources

IT Certificate Cources: आईटी मतलब “इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी” (Information Technology) में करियर चाहने वाले युवाओं के पास नौकरियों की कमी नहीं होती। हर एक क्षेत्र में आईटी एक्सपर्ट के डिमांड रहती ही है। आईटी डिग्री के साथ साथ कुछ एक्स्ट्रा सर्टिफिकेट कोर्स आपकी वैल्यू बढ़ा सकते है। (IT Jobs in India). इन कोर्स को करके आपका रिज्यूमे बेहतर और सैलरी पैकेज दोगुना हो सकता है।

IT Certificate Cources in India 

भारत दुनिया का सबसे बाद आईटी सेक्टर बनता जा रहा है। जिसके कारण भारत में आईटी प्रोफेशनल्स हाई डिमांड में है। आईटी क्षेत्र से जुडी डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करके अच्छे सैलरी पैकेज की नौकरी हासिल की सकती है।  आईटी सेक्टर में विदेशो तक में नौकरी करने के मोके मिलते रहते है। आईटी प्रोफेशनल को Technology और समय के हिसाब से अपनी स्किल्स को अपग्रेड करते रहना पड़ता है।  (IT Jobs in India)

Technology हर दिन बदलती जा रही है। ऐसे में IT सेक्टर से जुड़े युवाओं के लिए बहुत जरूरी है कि वह अपनी नॉलेज और स्किल्स को भी जरुरत और समय के साथ अपडेट करते रहे। तो आइये जानते है ऐसे IT Certificate Cources जिनकी मदद से आप बेहतर सैलरी पैकेज की नौकरी हासिल कर सके।  (High Paying Jobs)

Certified Information Security Manager (CISM)

सर्टिफाइड इनफार्मेशन सिक्योरिटी मैनेजर की जॉब्स बहुत ज़्यादा ट्रेंड में है। सीआइएसएम सर्टिफिकेट मतलब कि आप इनफार्मेशन सिस्टम सिक्योरिटी के मैनेजमेंट में स्किल्ल्ड है। जो IT प्रोफेशनल साइबर सिक्योरिटी में एक्सपर्ट है (Cyber Security Course) उनके लिए CISM सर्टिफिकेट काफी अहम होता है।

Google Cloud Platform (GCP)

Certified Professional Cloud Architect

गूगल दुनिया का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सर्च इंजन है और इसके कई सारे प्लेटफॉर्म्स है। GCP सर्टिफिकेट इस बात की गारंटी देता है कि आप Google Cloud का इस्तेमाल करके सलूशन निकाल सकते है और कई तरह की चीज़ो को एक साथ मैनेज भी कर सकते है। जो क्लाउड कंप्यूटिंग में एक्सपर्ट बनना चाहते है, उनके लिए यह सर्टिफिकेट कोर्स सबसे बेस्ट है (Cloud Computing Courses )

Project Management Professional (PMP)

आज के समय के लगभग सभी कंपनियों में प्रोजेक्ट बेस्ड काम होते है और टेक कम्पनीज में तो यह बिलकुल आम बात है। अगर आप प्रोजेक्ट मैनेजमेंट प्रोफेशनल सर्टिफिकेट लेकर प्रोजेक्ट मैनेजर के लिए “इंटरव्यू” में अपनी वैल्यू बढ़ा सकते है। PMP सर्टिफिकेट प्रोजेक्ट का प्लान, लागू और मैनेज करने की क्षमता को दिखाता है। सबसे ख़ास बात यह कि इस PMP कोर्स को इंटरनेशनल सत्तर पर मान्यता दी गयी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *