RRB NTPC 2024 Application Form Date: आवेदन प्रिक्रिया और अपडेटस, देखे सभी जानकारी

1
RRB NTPC 2024 Application Form Date

RRB NTPC 2024 Application Form Date

RRB NTPC 2024 Application Form Date: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर केटेगरी (NTPC) के लिए Career recruitment जारी कर दिया गया है। जो भी कैंडिडेट्स RRB NTPC 2024 की परीक्षा देना चाहते है उन्हें Railway Recruitment Board की Official Website से अपडेट रहना चाहिए।

आपको बता दे कि अभी तक RRB NTPC 2024 Application Form Date को जारी नहीं किया गया जब यह जारी किया जायगा तब, आपको इसे ऑनलाइन भरने का मौका मिलेगा। इस एंटीपीसी परीक्षा को वही कैंडिडेट दे सकता है जो पात्रता मानकों को पूरा करता है।

स्वागत है आपका RRB NTPC 2024 Application Form Date के बारे में चर्चा करने वाले है। हालाँकि अभी तक RRB NTPC 2024 Application Form Date को अभी तक जारी नहीं किया है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि इस NTPC में कई पदों पर भर्ती आने वाली है। जैसे कि जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंटेंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड़ गार्ड आदि। हमने आपको RRB NTPC 2024 Application Form के इस आर्टिकल में फॉर्म भरने की पूरी प्रिक्रिया स्टेप बय स्टेप बताया है।

Top 5 High Paying Jobs इन नौकरियों में मिलेगी ₹5 लाख महीना सैलरी

RRB NTPC 2024 Application Form Date

रेलवे भर्ती बोर्ड RRB Recruitment 2024 द्वारा आयोजित होने वाली Non-Technical Popular Categories Exam है। इसे RRB NTPC Exam, RRB NTPC Bharti 2024, RRB Railway Bharti 2024 और RRB Bharti 2024 के नाम से भी जाना जाता है।

यह परीक्षा राष्ट्रीय लेवल की है और रिक्तियों की संख्या कण्डीडेट्स को घोषित की जायगी। आप इसे ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते है और परीक्षा भी ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराई जायगी। परीक्षा का चरण CBT 1, CBT 2, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि है। RRB NTPC 2024 Application Form Date को बाद में घोषित किया जायगा।

IT Certificate Cources: आईटी में नौकरियों की भरमार, इन सर्टिफिकेट कोर्स में सबसे ज़्यादा सैलरी

How to apply RRB NTPC 2024 Application Form

RRB NTPC 2024 Application Form भरने के लिए निचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको किसी भी ब्राउज़र में RRB Official Website को ओपन करना है।
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको सिग्न उप और फिर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के लिए ईमेल आई डी और फ़ोन नंबर से क्रिडेंशल बनाये और लॉगिन करे।
  • recruitment या करंट वेकन्सी ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आप नए पेज पर चले जायगे, यहाँ आपको RRB NTPC 2024 Apply Now पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अपनी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे ऑफ़ डॉक्युमेंट्स अपलोड कर दे।
  •  सबमिट पर क्लिक करना है और फीस भरनी है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकल ले और संभल कर रख ले।
  • एग्जाम की डेट के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से जुड़े रहे।

1 thought on “RRB NTPC 2024 Application Form Date: आवेदन प्रिक्रिया और अपडेटस, देखे सभी जानकारी

  1. This resource is incredible. The splendid data shows the distributer’s earnestness. I’m dumbfounded and envision additional such amazing posts.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *