Top 5 High Paying Jobs इन नौकरियों में मिलेगी ₹5 लाख महीना सैलरी

4
Top 5 High Paying Jobs

Top 5 High Paying Jobs : लाखो रूपये महीने की सैलरी वाली नौकरी हर कोई चाहता है। लेकिंन क्या आपको पता है कि वह कौन सी Top 5 High Paying Jobs है जिसमे 4-5 लाख रूपये महीने की सैलरी मिलती है, अगर नहीं तो आइये जानते है ऐसी टॉप 5 नौकरियाँ जिनमे आप अच्छी सैलरी उठा सकते है।

Top 5 High Paying Jobs

अच्छा और आरामदायक जीवन जीने के लिए हर इंसान ज़्यादा से ज़्यादा सैलरी की नौकरी चाहता है लेकिन ऐसी नौकरियां बहुत ही कम है, जिनमे चार से पांच लाख रूपये महीने की सैलरी मिलती है। Technology के जरिये आज लोग लाखों की सैलरी घर बैठे ले रहे है। यह नौकरियां ज़्यादातर हाई एक्सपीरियंस, स्किल्स, इंडस्ट्री की डिमांड और लोकेशन पर निर्भर करता है। आज हम आपको टॉप 5 हाई पेइंग जॉब्स (Top 5 High Paying Jobs) की जानकारी देने वाले है, जिसमे एवरेज सैलरी ही करीब 5 लाख रूपये महीना है।

मशीन लर्निंग इंजीनियर (Machine Learning Engineer)

मशीन लर्निंग इंजीनियर, मशीन लर्निंग मॉडल्स डिज़ाइन करके, उसे डिप्लॉय और रियल वर्ल्ड प्रॉब्लम को सुलझाते है। भारत के साथ साथ, दुनियाभर में मशीन लर्निंग इंजीनियर जॉब्स वालो की जबरदस्त मांग है। मशीन लर्निंग इंजीनियर की एवरेज सैलरी पांच से दस लाख रूपये महीना है। Machine Learning Engineer बनने के लिए आपको कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स या पीएचडी डिग्री करनी होगी।

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस इंजीनियर (AI Engineer)

AI इंजीनियर सेल्फ ड्राइविंग कार और मेडिकल टेक्नोलॉजी जैसे अन्य फील्ड के लिए Ai सिस्टम्स को डिज़ाइन करते है। AI इंजीनियर की काफी अच्छी डिमांड है और एक अनुभवी AI Engineer की सैलरी पांच लाख से लेकर पंद्रह लाख प्रति महीना तक है।

क्लाउड आर्किटेक्ट (Cloud Architect)

क्लाउड आर्किटेक्ट का काम कस्टमाइज्ड क्लाउड सोलुशन बनाना और क्लाइंट की जरूरतों को पूरा करना होता है। एक एक्सपेरिएंस्ड क्लाउड आर्किटेक्ट महीने के पांच लाख से 10 लाख रूपये सैलरी लेते है। आज डिजिटल युग में क्लाउड आर्किटेक्ट की बेहद ज़्यादा डिमांड है। Cloud Architect बनने के लिए कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।

इन्वेस्टमेंट बैंकर (Investment Banker)

इन्वेस्टमेंट बैंकर की सैलरी पांच लाख से सुरु होकर पच्चास लाख सालाना हो सकती है। Investment Banker में करियर बनाने के लिए बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन या फाइनेंस में बेचलर डिग्री होनी चाहिए, इसके अलावा इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में मास्टर डिग्री, फाइनेंस, ऍमबीए , सीए , कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटेंसी, सी एफ ए , कंपनी सेक्रेटरी की डिग्री वाले भी इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में मांग है।

यह देखे Google Jobs: गूगल में लाखो पदों पर निकली भर्ती, घर पर ही मिलेगी 2 लाख रूपये सैलरी की नौकरी

डेटा इंजीनियर (Data Engineer)

डेटा इंजीनियर बनने के लिए कंप्यूटर साइंस, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डेटा साइंस आई टी में बेचलर डिग्री होनी जरुरी है। इसके अलावा डेटा एनालिस्ट, डेटा इंजीनियरिंग और डेटा साइंस आदि में मास्टर्स डिग्री है तो भी इस फील्ड में आप अपना करियर बना सकते है। Top 5 High Paying Jobs की Data Scientist की सैलरी पांच लाख से बीस लाख प्रति महीना तक है।

 


Discover more from Hindustani Akhbar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

4 thoughts on “Top 5 High Paying Jobs इन नौकरियों में मिलेगी ₹5 लाख महीना सैलरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Hindustani Akhbar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading