Mension 24 Series Cast: अब तक की सबसे हॉरर वेब सीरीज, अपने रिस्क पर देखना

1
mension 24

Mension 24 Series Cast : जब भी एंटरटेनमेंट की बात आती है तो फिल्म और वेबसेरिएस का नाम सबसे पहले आता है। वेब सीरीज और फिल्मे देखकर लोग एन्जॉय तो करते ही है और खाली समय का आनंद भी लेते है। आज के समय में Disney+ Hotstar बहुत ज़्यादा पॉपुलर OTT प्लेटफार्म बन चूका है। जहाँ लाखो दर्शक वेब सीरीज और फिल्मो का आनंद लेते है। तो आइये, जानते है Mension 24 Series Cast के बारे में …

हाल में अभी, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एक नयी हॉरर वेब सीरीज रिलीज़ हुई है जोकि काफी डरावनी और भयानक है। कमजोर दिल वाले इसे सही से देख नहीं पाते यदि आपको थ्रिल और हॉरर फिल्म देखना पसंद है तो यह सीरीज ख़ास आपके लिए बनी है। यहाँ पर Mension 24 Series Cast की बात करते हुए, 19 अक्टूबर को रिलीज़ डिज्नी + हॉटस्टार पर इस सीरीज को लोगो द्वारा काफी प्यार मिल रहा है।

Mension 24 Series Cast List

मेंशन 24 एक मिनी हॉरर सीरीज है जो तेलुगु भाषा में रिलीज़ हुई। 6 एपिसोड्स के साथ रिलीज़, हर एक एपीसोड कम से कम 30 मिनट का है। ओम कार इस वेब्स सीरीज के डायरेक्टर है। इस सीरीज में ऐसी कुछ कहानी है जो सीरीज के लास्ट में आते आते आपको समझ आएगी।

Mension 24 Series Actor & Actoress

मेंशन 24 सीरीज में लीड रोल में वरलक्ष्मी सरथकुमार, सत्या राज और अविका गौर, बिंदु महादेवी नज़र आएंगे। इस सीरीज को 17 अक्टूबर, 2023 को रिलीज़ कर दिया गया है। यह सीरीज एक हॉरर मिस्ट्री थ्रिलर कॉन्स्पायरसी आधारित सीरीज है।

इस सीरीज में लक्ष्मी, अमृता के किरदार निभा रही है और साथ ही सत्य राज, कालिदास का किरदार निभा रहे है।  इनके अलावा बिंदु महादेवी और अविका गौर भी लीड रोल में नज़र आ रहे है।

यह भी पढ़े : Black Magic जादू-टोने का कोर्स कराएगी ये यूनिवर्सिटी, ड्रैगन से चुड़ैल तक सब सिलेबस में..

Mension 24 Series Story

mension 24 series cast scene

इस वेब सीरीज में अमृत नामक लड़की अपने गायब हुए पिता को ढूंढ रही है। जिनको आखरी बार उसने एक खतरनाक हवेली में देखा था। इस कहानी में दिखाया गया है की क्या अमृता अपने पिता को ढूंढ पायेगी? या उस हवेली में उसके पिता के साथ क्या हुआ ? इस सवाल का जवाब आप भी जानना चाहते है तो इस वेब सीरीज को पूरा देख सकते है।

अगर आप इस वेब् सीरीज को अकेले देखने का मन बना रहे है तो आप इस प्लान को अभी कैंसिल कर दे क्यूंकि, इस सीरीज में काफी भयानक सीन और खतरनाक ग्राफ़िक इस्तेमाल किये गए है।  जिससे आप दर सकते है तो अच्छा होगा कि, आप किसी दोस्त या किसी अन्य सदस्य के साथ  ही इस वेब सीरीज को देखे।

यह भी पढ़ेTop 6 Web Series on OTT: ये 6 बेहतरीन वेब सीरीज, अपने रिस्क पर देखे!  

Mension 24 Trailer

डिज्नी + हॉटस्टार के यूट्यूब चैनल पर आज से 3 हफ्ते पहले ट्रेलर रिलीज़ किया गया था।  अब तक ट्रेलर पर 1 मिलियन से ज़्यादा व्यूज मिल चुके है और ट्रेलर पर लोगो का जबरदस्त रिएक्शन सामने आ रहा है।  ट्रेलर में ही आपको एक्शन और डरावना सीन देखने को मिलेगा।

 


Discover more from Hindustani Akhbar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

1 thought on “Mension 24 Series Cast: अब तक की सबसे हॉरर वेब सीरीज, अपने रिस्क पर देखना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Hindustani Akhbar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading