Creta का राज़ ख़तम, अब New Tata Harrier हुई इतनी कीमत पर लांच, जबरदस्त फीचर्स के साथ

0
tata harrier new

New Tata Harrier Facelift: टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में नयी जनरेशन की टाटा हैरियर और सफारी की कीमतों पर से पर्दा हटा दिया है।  नयी जनरेशन की टाटा हैरिअर के वैरिएंट्स के कीमत के बारे में अभी पूरा खुलासा नहीं हुआ है लेकिन, इसके शुरुआती वैरिएंट्स की जानकारी कंपनी ने दे दी है।  इसके साथ ही कंपनी ग्लोबल एंड कैंप सेफ्टी रेटिंग, भारतीय बाजार में पेश कर दिया है।

नयी जनरेशन की टाटा हैरियर को केवल 4 वैरिएंट्स के अंदर पेश किया गया है , जिसमे Smart, Pure, Fearless & Adventure शामिल है।  इनकी कीमत भारत के बाजारो में 15.49 लाख रूपये एक्स शोरूम, दिल्ली के साथ सुरु कर दी गयी है। इस लेख में आगे हम, अन्य वेरिएंट और ट्रिम्स के आधार पर कीमतों के बारे में जानेगे।

Introductory Prices

(Ex-Showroom)

2023 Tata Harrier

Varients

₹ 15.49 लाख Smart
₹ 16.99लाख Pure
₹ 18.69 लाख Pure+
₹ 20.19 लाख Adventure
₹ 21.69 लाख Adventure+
₹ 22.99 लाख Fearless
₹ 24.49 लाख Fearless+
Automatic Varients
₹ 19.99 लाख Pure+, Adventure+, Fearless, Fearless+
#Dark varients
₹ 19.99 लाख Pure+, Adventure+, Fearless, Fearless+

वैसे तो  यह जानकारी अभी पूरी नहीं है लेकिन बहुत जल्दी ही सभी वैरिएंट्स के बारे में कंपनी के द्वारा खुलासा किया जायगा।

New Tata Harrier Design

न्यू जनरेशन, टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में सामने की ओर नया डिज़ाइन करा गया फ्रंट प्रोफाइल, एलईडी हेडलाइट, नयी कनेक्टेड एलईडी डीआरएल लाइट यूनिट और अनुक्रमिक टर्न इंडीकेटर्स दिए है।  इसमें नया डिज़ाइन किया गया है 18 इंच एलाय व्हील के साथ डार्क एडिशन में 19 इंच के पहिये मिलने वाले है और साइट प्रोफाइल में दरवाजे पर Harrier का बैच दिया गया है, साथ ही पीछे की तरफ Z के आकर में कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट यूनिट पेश की गयी है।  पीछे के तरफ बीच में नया डिज़ाइन, बम्पर और सिल्वर स्किलड प्लेट की पेशकश की है।

टाटा हरियर फेसलिफ्ट को मुख तोर से 3 ही रंगो के साथ पेश किया गया है – Seaweed Green, Ash Grey & Sunlight Yellow.

यह भी देखे : Maruti Suzuki Alto 800 2024 में नया धमाका, नए Features के साथ, देखे क्या अपग्रेड हुआ

New Tata Harrier Cabin

हैरियर में सिर्फ बाहर ही बदलाव नहीं किया गया बल्कि अंदर की तरफ भी ख़ास परिवर्तन किये गए है।  इसमें पुनः डिज़ाइन किया हुआ डेशबोर्ड लयौट और नयी प्रीमियम लाठर सीट और सेण्टर कंसोल दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने बटन के जगह टच पैनल दिया है। इसे नया टू स्पोक स्टेरिंग व्हील और इलुमिनटेड बटन और लोगो के साथ पेशकश की है।

Tata Harrier फीचर्स

new tata harrier premium comfort

अभी 12.3 इंच की टच स्क्रीन इंफ्रेंटमें सिस्टम के साथ 10.5 इंच इंस्ट्रूमेंट डिजिटल क्लस्टर, वायरलेस एंड्राइड के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसी अन्य सुविधाएं मिलती है। अन्य हाईलाइट में ड्यूल जॉन क्लाइमेट कण्ट्रोल, हाईट अडजस्टेबले सीट, आटोमेटिक एयर कण्ट्रोल के साथ वेलकम सेट शामिल है। हवादार सीटों के साथ बेहतरीन 10 स्पीकर साउंड सिस्टम, पीछे की तरफ पावर जेस्टर कण्ट्रोल टैलगेट दिया है और साथ ही वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, पीछे की सीटों के लिए AC वेंट्स दिए गए है। अभी के संस्करण की तुलना में यह ओर भी ज़्यादा प्रीमियम बन गयी है।

Tata Harrier Safety Features

अगर सुरक्षा सुविधा की बात करे तो इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी, सात एयरबैग, हिल हॉल असिस्ट, त्यरे प्रेशर मॉनिटरिंग, हिल डेसट कण्ट्रोल, 360 डिग्री कैमरा मिलता है और कंपनी ने इसके ADAS तकनीक और ग्लोबल NCAP के द्वारा 5 स्टार की सुरक्षा रेटिंग के साथ पेश किया गया है।

new tata harrier design

Tata Harrier Engine

यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन के साथ पेश की गयी है। बोनट के निचे सामान्य इंजन के साथ संचालित , 2.0 लीटर डीजल इंजन, जोकि 170 BHP और 350 NM का टॉर्क पैदा करती है। इसमें आपको पेडल शिफ्टर की सुविधा मिलती है हालाँकि उम्मीद है, इसे 2024 की शुरुआत में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल के इंजन के साथ संचालित की जायगी।

New Tata Harrier Competation

भारतीय बाजार में टाटा हैरियर का मुकाबला Mahindra XUV700, MG Hector और Jeep Compass के साथ होगा।

 


Discover more from Hindustani Akhbar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Hindustani Akhbar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading