Maruti Suzuki Alto 800 2024 में नया धमाका, नए Features के साथ, देखे क्या अपग्रेड हुआ

4
maruti suzuki alto 800 modified image

Maruti Suzuki Alto 800: भारत की जानी मानी कार निर्माता कंपनीयों में एक नाम ऐसा है जिसको भारत हर में रहने वाला लगभग हर इंसान जनता है जी हां, मैं बात कर रहा हूँ Maruti Suzuki. इस कंपनी इस कंपनी ने अभी तक जितनी गाड़ियां भारत में लांच की है वो सब धड़ल्ले से बिक्की है।  काम कीमत और बेहतरीन फीचर्स के साथ लोगो को काफी पसंद आता है मारुती सुजुकी।

भारतीय बाजार में मारुती सुजुकी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, भारत में लगभग हर सेगमेंट में अपनी गाड़िया बेचती है। भारत के बाजार में सबसे कम कीमत में आने वाली मारुती का नाम नाम है – Alto 800. जिसको भारतीय बाजार में बंद कर दी गयी है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले साल 2024 में एक बार फिर से बेहतर एडवांस फीचर्स और नए डिज़ाइन सेगमेंट के साथ दोबारा लांच करने वाली है।

maruti suzuki alto 800 2024

Maruti Suzuki Alto 800 Design

पुरानी आल्टो की तुलना में मारुती नयी जनरेशन में कई बेहतरीन डिज़ाइन लैंग्वेज आने की आशंका जताई जा रही है।  इसे एक नयी प्लेटफार्म आधार पर तैयार किया जा रहा है। मारुती ने इसके साइड प्रोफाइल पर भी काफी काम किया है। जिसमे हेड लाइट के साथ साथ नया डिज़ाइन, फ्रंट प्रोफाइल, LED DRL और फोग लैंप की सुविधा होने वाली है।  इसके अलावा भी आयाम में परिवर्तन के साथ नए रियर प्रोफाइल को साथ में पेश किया है जिसमे नयी अल इ डी टेल लाइट, नए डिज़ाइन का बम्पर आदि शामिल है।  पुराणी आल्टो की तुलना में नयी आल्टो ज़्यादा स्पेस के साथ लांच होगी।

Maruti Suzuki Alto 800 2024 Features

सुविधाओं के नाम पर अब कंपनी इसमें बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ पेश करने वाली है।  एक समय में आल्टो 800 भारत की सबसे ज्यादा पसंद करने वाली और सबसे सस्ती हैचबैक में से एक थी। यही कारन की इसे पॉपुलर बनाये रखने के लिए कुछ अन्य टेक्नोलोय के साथ पेश करेगी।  बड़ी टच स्क्रीन के साथ इंफोमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर  एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी, और अधिक हाईलाइट के तोर पर क्रूज़ कण्ट्रोल,हाईट अडजस्टेबल ड्राइविंग सीट, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, और इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ आदि फीचर्स आने वाले है।

Maruti Suzuki Alto 800 2024 Cabin

कंपनी न की सिर्फ बहरी बल्कि अंदर की तरफ भी काफी सारे चेंज करने वाली है।  अंदर के केबिन को अब पुनः डिज़ाइन करने के साथ साथ सेंट्रल कंसोल और लेय आउट डैशबोर्ड आने वाला है। इसी के साथ नए प्रीमियम लेदर सीट को अनुभव मिलने वाला है।  कई जगह पर तो सॉफ्ट टच की सुविधा देने वाले है मारुती सुजुकी। इसके अलावा कई बड़े बड़े फीचर्स आपको केबिन में देखने को मिलेंगे।

Maruti Suzuki Alto 800  2004 Safety Features

मारुती आल्टो 800 में 4 Airbags इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, हिल हॉल असिस्ट, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, टायर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवेर्स पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर, इसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सुरक्षा सुविधा के साथ मिलेगी।

Also Read : Hyundai exter Launch in India 2023, फीचर्स, दाम, माइलेज देखे…

Maruti Suzuki Alto 800 2004 Engine

बोनट निचे से संचालित करने क लिए, कंपनी 1.0 लीटर के पेट्रोल इंजन का प्रयोग करने वाली है 67 BHP और 89 NM का टॉर्क गेनेराते करने  वाली है।  यह इंजन 5  मिनट मैन्युअल और 5 speed AMT गियर बॉक्स के साथ पेश की जायगी और नए इंजन विकल्प के साथ पेश होने की सम्भावना है, जोकि ज़्यादा पावर जेनेरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही CNG संस्करण भी लांच किया  जायगा।

Maruti Suzuki Alto 800 2004 Launch Date in India

वैसे तो मारुती सुजुकी ने इस बात का खुलासा अभी नहीं किया है, कि भारत में आल्टो 800 कब लांच होगी लेकिन उम्मीद है कि, साल 2024 के अंत तक इसे मार्किट में उतर दिया जायगा।

यह भी पढ़े : Hyundai Exter के कंपनी ने बढ़ाये दाम, क्यों बढे आइये देखे..

Maruti Alto 800 2004 Competition

लांच होने के बाद भारतीय बाजार में इसका मुकाबले किसी खास गाड़ी ने नहीं होने वाला क्यूंकि यहाँ Maruti Suzuki के ही अपने ALTO K10 के साथ मुकाबला करने वाली है।

Maruti Alto 800 2004 Price in India

मारुती सुजुकी आल्टो 800, 5 वैरिएंट्स में आती है जिसका एक्स शोरूम प्राइस  3.54 – 5.13 लाख तक जा सकता है।


Discover more from Hindustani Akhbar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

4 thoughts on “Maruti Suzuki Alto 800 2024 में नया धमाका, नए Features के साथ, देखे क्या अपग्रेड हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Hindustani Akhbar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading