Onion Price Hike: काटते वक़्त नहीं अब कीमतों से फिर रुलाएगा प्याज, कितना बढ़ा प्याज

0
onion image

Onion Price Hike: टमाटर के बाद अब प्याज की कीमतें फिर बढ़ गयी है। प्याज की कीमत लगातार बढ़ रही है।  अब प्याज, जिसे किचन किंग के नाम से जाना जाता है। अब इसी किंग की कीमत लगभग दोगुनी हो गयी है।  प्याज की कीमत लगभग 50 से 60 रूपये प्रति किलो तक चली गयी है। आसानी से 20 – 25 रूपये प्रति किलो मिलने वाली प्याज अब 50 -60 रूपये में खरदने पड़ेगे। Onion Price Hike से आम जनता प्याज की बढ़ी कीमतों से फिर परेशान नज़र आ रही है।

Onion Price Hike

प्याज की बढ़ी कीमतों ने सबकी रसोई की बजट बिगाड़ दिया है लोगो का कहना है कि प्याज की कीमत में लगातार वृद्धि हो रही है और रसोई का बजट पहले से ख़राब हो गया है।

onion price hike all vegetables in one image

तेल, मसलो की कीमते पिछले कुछ महीनो में बढ़ी और अब त्यौहार आते आते सब्जियों की कीमत भी बढ़ गयी है। नवरात्रो में प्याज खाया नहीं जाता इसलिए प्याज की कीमतें बढ़ी और रसोई पर भी दिखाई देने लगी।

यह भी पढ़े : Commonly Eaten Foods : पैसा और सेहत बर्बाद

बढ़ी कीमतों का लोगो पर असर

onion price hike

उपभोक्ताओं का कहना है कि सरकार भी प्याज की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित नहीं कर सकती।  तेज़ी से बढ़ रही महंगाई के बीच लोगो का गुजरा करना मुश्किल हो रहा है।  अब रसोई में लोगो की सैलरी का लगभग एक बड़ा हिस्सा खर्च हो जाता है।

यह भी पढ़े : बासी रोटी खाने के इतने सारे फायदे, जानकर आप भी रोज खाने लगेंगे


Discover more from Hindustani Akhbar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Hindustani Akhbar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading