Top Villains In Bollywood Movies: हीरो से ज़्यादा चर्चा इन विलेन्स की, आइये देखे

2
Top Villains In Bollywood Movies

Top Villains In Bollywood Movies

Top Villains In Bollywood Movies: हमारे एक ओर बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है Top Villains In Bollywood Movies के बारे में। इस आर्टिकल में Bollywood के Top Villains Movies के नाम और अपने किरदार को बेहद बेहतरीन तरीके से निभाए कि इन्हे आज भी विलेन्स के तौर पर याद किया जाता है।

Top Villains In Bollywood Movies

Ashutosh Rana In Sangharsh

Top Villains In Bollywood Movies की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर इसलिए रखा गया है क्यूंकि “संघर्ष” फिल्म में विलन लज्जा शंकर पांडेय का कारदार निभाया था। यह फिल्म साल 1999 में रिलीज़ हुई थी, जिसके लीड रोल में अक्षय कुमार थे। लेकिन उनके कैरक्टर पर आशुतोष राणा का किरदार भरी पड़ गया था। क्यूंकि जिस खूंखार तरीके से आशुतोष राणा ने अपना किरदार निभाया था उसे देखकर कोई भी डर जाए। आज भी इस फिल्म को आशुतोष राणा के कारण याद किया जाता है।

संघर्ष फिल्म देखने के लिए : यहाँ क्लिक करे

Nawazuddin Siddiqui In Raman Raghav 2.0

नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी जोकि बेहतरीन कलाकार माने जाते है। Bollywood में इन्होने एक से बढ़कर एक फिल्मे दी है। अब तक इन्होने लगभग हर फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है। कुछ ही फिल्मो में नवाजुद्दीलीड सिद्दीक़ी लीड रोल में नज़र आये है। क्यूंकि वह विलेन के किरदार में ज़्यादा जचते है। रमन राघव 2.0 में एक सायकोपैथ की भूमिका में नज़र आये, जो लोगो को मारता हुआ दिखता है। इस किरदार को इन्होने इतने अच्छे से निभाया कि आज भी इस फिल्म को उन्ही की वजह से याद किया जाता है।

रमन राघव 2.0 देखने के लिए : यहाँ क्लिक करे 

Prashant Narayan In Murder 2

इमरान हाशमी की फिल्म मर्डर 2 में मुख्य किरदार में नज़र आये और जैकलीन फर्नांडिस उनकी गर्लफ्रेंड की भूमिका में नज़र आयी। इस फिल्म का मुख आकर्षण बने मर्डर 2 फिल्म में विलेन जोकि साइकोपैथ है और लड़कियों को मारकर कुँए में फेक देता है। वह इस काम को इतने बढ़िया तरीके से करता है कि इसे देखकर किसी की भी रूह काँप उठे। इस दुमदार किरदार को निभाने वाले प्रशांत नारायण, Bollywood के जाने माने अभिनेता है।

मर्डर 2 देखने के लिए : यहाँ क्लिक करे 

Sanjay Dutt In Agnipath

अग्निपथ फिल्म में ऋतिक रोशन और संजय दत्त आमने सामने दिखाए दिए जिसमे ऋतिक रोशन लीड रोल में और संजय दत्त ने विलेन कांचा चीना की भुईका निभाई। कांचा इस फिल्म में बेहद ही दरिंदा दिखाया गया और इस किरदार को निभाने के लिए संजय दत्त ने काफी मेहनत भी की थी। इस किरदार को निभाने के लिए इन्होने महीनो तक अपने बाल कटवा लिए थे और गांजा होकर ही घूमते थे। इस फिल्म को देखर हर कोई इनका दीवाना हो जाएगा।

अग्निपथ देखने के लिए : यहाँ क्लिक करे 

इस आर्टिकल में हमने आपको Top Villains In Bollywood Movies के बारे में बताने की कोशिस की है। ऐसी ही ओर खबरों के लिए आप हमारे Entertainment Page पर विजिट कर सकते है।


Discover more from Hindustani Akhbar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

2 thoughts on “Top Villains In Bollywood Movies: हीरो से ज़्यादा चर्चा इन विलेन्स की, आइये देखे

  1. I loved you better than you would ever be able to express here. The picture is beautiful, and your wording is elegant; nonetheless, you read it in a short amount of time. I believe that you ought to give it another shot in the near future. If you make sure that this trek is safe, I will most likely try to do that again and again.

  2. Hello Neat post Theres an issue together with your site in internet explorer would check this IE still is the marketplace chief and a large element of other folks will leave out your magnificent writing due to this problem

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Hindustani Akhbar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading