Top 5 Web Series of 2023: ये 5 वेब सीरीज आपको रात भर जागने पर मजबूर कर देंगी, आइये देखे

2
Top 5 Web Series of 2023 In India

Top 5 Web Series of 2023 In India

Top 5 Web Series of 2023: Bollywood फिल्मो के अलावा साल 2023 में, कई वेब सीरीज लोगो के दिलो में जगह बना रही है। जिनमे से कुछ वेब सीरीज तो ऐसी है जिन्होंने, दर्शको की भावनाओ तक को छूने का काम किया है। थ्रिलर, क्राइम वेब सीरीज ने साल 2023 में अपनी ख़ास पहचान बनायीं है। Top 5 Web Series of 2023 में दर्शको ने इन वेब सीरीज को खूब सराहा है और लोगो को अपनी तरफ आकर्षित किया है। 

Top 5 Web Series of 2023

Farzi (फर्जी)

साल 2023 की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज में से एक “फ़र्ज़ी” डीके और राज की तरफ से है। इस ब्लैक थ्रिलर, क्राइम और कॉमेडी वेब सीरीज में शाहीद कपूर, केके मेनन, विजय सेतुपति और रही खन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई है।  इस वेब सीरीज की कहानी शाहिद कपूर, जोकि पैसा कमाने के लिए नकली नोट छापने का काम करने लगता है। क्यूंकि इस फिल्म में वह एक पेंटर की भूमिका निभाता है और इसे इस कला में महारत हासिल होती है। वह नकली नॉट छापने का काम इतनी बारीकी से करता है कि असली और नकली नोट में अंतर बताना काफी मुश्किल हो जाता है।

यह भी देखे : OTT Releases In November 2023: मनोरंजन का पैकेज है ये नवंबर, देखे यहाँ लिस्ट

Scoop (स्कूप)

इस वेब सीरीज में जीशान अयूब, करिश्मा तन्ना और हरमन बवेजा ने मुख्य भूमिका निभाई है। Top 5 Web Series of 2023 में से एक है, जो एक पत्रकार जिगना वोरा की रियल स्टोरी पर आधारित है। “जिगना वोरा” ने साल 2011 में एक पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद लिखी और यह वेब सीरीज आप ओटीटी प्लेटफार्म Netflix पर देख सकते है।

यह भी देखे :Karachi To Noida Trailer: पाकिस्तानी एजेंट या भारतीय जासूस? सीमा हैदर पर बनी bollywood फिल्म का ट्रेलर रिलीज़

Dahaad (दहाड़)

एक सामाजिक मुद्दे पर आधारित Top 5 Web Series of 2023 “दहाड़”  जिसमे सोनाक्षी सिन्हा, गुलशन देवैया, सोहम शाह और विजय वर्मा मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे है। यह वेब सीरीज राजस्थान में रहने वाले एक पुलिस अफसर पर आधारित है। जो एक छोटी बच्ची की हत्या की जांच करती है। इस काम में वह इतनी सफल हो जाती है कि इसके बाद वह जातिवाद के खिलाफ आवाज उठाने लगती है। दहाड़ वेब सीरीज Amazon Prime Video पर उपलब्ध है।

यह भी देखे : Malai Web Series Cast: रोमांस से भरपूर है ये वेब सीरीज, देखे एक झलक

Asur 2  (असुर 2)

Jio Cinema की वेब सीरीज “असुर: वेलकम टू योर डार्क साइड” 2020 में स्ट्रीम हो गयी थी और “असुर 2” इसी वेब सीरीज का सेक़ुअल है। यह एक सायकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है। जिसमे अरशद वारसी, अनुप्रिया गोयनका, रिद्धि डोगरा और बरुन सोबती लीड रोल में है। यह वेब सीरीज एक सीरियल किलर पर आधारित है जिसे पकड़ने के लिए एक टीम काम पर लगी है और अरशद वारसी इसी टीम का एक अहम् हिस्सा है। सीबीआई अधिकारी और फोरेंसिक एक्सपर्ट की यह वेब सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए।

यह वेब सीरीज कल्कि भगवान् के अवतार लेने पर आधारित है।

यह भी देखे : Technology होगी भगवान Kalki का हथियार, आइये देखें

Kohra (कोहरा)

Top 5 Web Series of 2023 में आयी “कोहरा” पंजाबी वेब सीरीज है। जिसमे हरलीन सेठी, बरुन सोबती, मनीष चौधरी और सुविन्दर विक्की ने लीड रोल में काम किया है। यह वेब सीरीज एक लापता दूल्हे की खोज और उसकी हत्या की जांच पर बनायीं गयी है। यह एक एक्शन और थ्रिलर फिल्म है। अगर आपको क्राइम थ्रिलर फिल्मे देखना पसंद है तो आपको यह वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए और यह आपको काफी पसंद आएगी। 

यह भी देखे : Mension 24 Series Cast: अब तक की सबसे हॉरर वेब सीरीज, अपने रिस्क पर देखना

आशा करते है कि आपको हिंदुस्तानीअखबार.कॉम के Entertainment केटेगरी पर शेयर की गयी Top 5 Web Series of 2023 की  जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी और वेब सीरीज मिल सके।

 


Discover more from Hindustani Akhbar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

2 thoughts on “Top 5 Web Series of 2023: ये 5 वेब सीरीज आपको रात भर जागने पर मजबूर कर देंगी, आइये देखे

  1. Attractive section of content I just stumbled upon your blog and in accession capital to assert that I get actually enjoyed account your blog posts Anyway I will be subscribing to your augment and even I achievement you access consistently fast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Hindustani Akhbar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading