CET Group D: 7 जिलों में 15 मुन्नाभाई नक़ल करते पकडे, OMR सीट लेकर भागा कैंडिडेट, गिरफ्तार

0
CET Group D

CET Group D

CET Group D: 21 अक्टूबर को ग्रुप डी की परीक्षा का संचालन सफल रहा। दोनों शिफ्टों को मिलकर करीब 62 फीसदी हाजरी, रही। करीब 38 प्रतिशत कैंडिडेट  CET Group D की परीक्षा में शामिल नहीं हुए।

CET Group D

परीक्षा के समय कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किया गए, नतीज़न परीक्षा में गड़बड़ी करते कुछ कैंडिडेट्स को मोके पर पकड़ लिया गया। सुबह की पहली शिफ्ट में 3 और दोपहर की शिफ्ट में 12 कैंडिडेट नक़ल करते पकडे गए है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA ) की टीम ने पहले पेपर के पहली शिफ्ट में ही हिसार में पेपर देने आये दो कैंडिडेट्स को पकड़ा।

15 मुन्ना भाई पकडे गए

परीक्षा केंद्र पर जब चेहरे की पहचान की जा रही थी तब उनकी पहचान मेल नहीं खा रही थी जिससे दोनों अभ्यर्थियों को पुलिस को सोप दिया गया इसके अलावा हांसी और अम्बाला में भी, ऐसे मामले में एक कैंडिडेट पकड़ा गया।

दोपहर की शिफ्ट में भी चेहरे की पहचान के दौरान, दूसरे कैंडिडेट की जगह परीक्षा देने आये 12 अन्य कैंडिडेट्स को मोके पर पकड़ का पुलिस के हवाले कर दिया गया, जिसमे 1 अम्बाला, 1 गुरुग्राम, 1 हिसार, 1 फरीदाबाद, 2 सिरसा, और 1 कैंडिडेट महेन्दरगढ़ सेंटर पर पकडे गए।

13.75 कैंडिडेट्स का हुआ पंजीकरण

CET Group D परीक्षा के लिए 13,75,151 कैंडिडेट्स ने पंजीकरण करवाया था जिसमे सुबह की पहली शिफ्ट में 3.5 लाख कैंडिडेट्स के आने की उम्मीद थी, लेकिन 60 प्रतिशत स्टूडेंट ही उपस्तिथ हुए।  परीक्षा में 20 से ज़्यादा सवाल हरयाणा से जुड़े हुए थे

यह भी पढ़े : Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar: सलमान खान के रडार पर, किसका कटेगा पत्ता?

परीक्षा केंद्रे के एरिया में धारा 144 लागू

CET Group D परीक्षा को सुगम बनाने के लिए सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखा गया।  नक़ल न हो इसके लिए केंद्र के आस पास के क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गयी। परीक्षार्थियों के लिए फ्री बस सेवा सुरु की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *