Electric Tractor: किसानो को मिली डीजल से मुक्ति अब सिर्फ बैटरी से चलेगा ट्रेक्टर

3
electric tractor image

Electric Tractor:  लम्बे समय से इलेक्ट्रिक गाड़िया चर्चा का विषय बनी हुई है, क्यूंकी इलेक्ट्रिक गाड़ियों ने पूरी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का नक्शा पलट कर दिया है। स्कूटर, मोटरसाइकिल , कार और यहाँ तक की बस और ट्रक भी इलेक्ट्रिक आने लग गए है तो ऐसे में किसानो की जान ट्रेक्टर कैसे पीछे रह सकता है। आपको बता दे कि अब इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर ने भी बाजार में अपना पैर जमाना सुरु कर दिया है।  इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर बैटरी के जरिये चलता है। इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर के आ जाने से अब किसानो को डीजल के खर्चे से मुक्ति मिलने वाली है जिससे किसानो को आर्थिक फायदा मिलने वाला है।

सोलिस इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड” ने अपना इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर मार्किट में लांच कर दिया है। हालाँकि अभी भारत में यह ट्रैक्टर आने में देरी है फ़िलहाल नार्थ अमेरिका और यूरोपियन देशो के लिए ये इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर लांच कर दिए गए है।

इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में आपको गियर लगाने का झंझट ख़तम होने वाला है क्यूंकि इस ट्रैक्टर में गियर सिस्ट ख़तम कर दिया गया है जिसे अब परिवार का कोई भी सदस्य इस ट्रेक्टर से अपना काम कर सकता है। एक बार स्पीड सेट कर देने के बाद इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर उसी स्पीड पर चलता रहता है और आप अपने हिसाब से स्पीड को कम या ज़्यादा भी कर सकते है।

Electric Tractor क्या है ?

electric tractor image

बिजली से चलने वाले ट्रेक्टर को कहा जाता है इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर।  इस ट्रेक्टर को चलने के लिए पेट्रोल डीजल की बजाय सिर्फ बिजली की जरुरत होती है। बिजली के लिए इसमें एक बैटरी को जोड़ा जाता है जिसे आप चार्ज करके ट्रेक्टर इस्तेमाल कर सकेंगे। वैज्ञानिको की मदद से अब किसान भी बिना पेट्रोल डीजल का खर्चा करे ट्रेक्टर इस्तेमाल कर सकेंगे। यह ऐसे है जैसे कि अपने अपना फ़ोन चार्ज किया और फिर उसे इस्तेमाल करते रहते है और बैटरी लौ हो जाने पर दोबारा चार्ज करते है।

Electric Tractor Benefits

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर किसानो के लिए किसी वरदान से काम नहीं क्यूंकि किसानो को खीत सींचने के लिए सबसे ज़्यादा डीजल का खर्चा होता है। इस ट्रेक्टर को 1 बार फुल चार्ज करने पर 6 यूनिट बिजली की खपत होगी। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 100 रूपये है और बाकी यह आपके प्रति यूनिट पर भी निर्भर है। फुल चार्ज होने के बाद यह करीब 6 घंटे तक काम करेगा।

हाल में अगर, 6 घंटे ट्रेक्टर चलना हो तो लगभग 6 लीटर डीजल की खपत होगी, जिसका खर्चा 500रूपये  के आस पास है।

यह भी पढ़े : Sonalika Electric Tractor: अब भारतीय किसानो को डीजल से मुक्ति देखे ट्रेक्टर में क्या है ख़ास

Electric Tractor Look

Electric Tractor दिखने में बिलकुल एक कार जैसा लग रहा है जिसको इस्तेमाल करते हुए आपको लगेगा कि आप ट्रेक्टर नहीं बल्कि कार से खेत जोत रहे है।

 

3 thoughts on “Electric Tractor: किसानो को मिली डीजल से मुक्ति अब सिर्फ बैटरी से चलेगा ट्रेक्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *