Google Maps CCTV Cameras: रोड पर लगे कैमरा से बचने के जुगाड़, नहीं कटेगा ऑनलाइन चालान

0
Google Maps CCTV Cameras

Google Maps CCTV Cameras

Google Maps CCTV Cameras: गूगल मैप ने एक नया फीचर लांच किया है जिससे गाड़ी चलने वाले अपनी गाडी की अधिकतम स्पीड और सीसीटीवी कैमरे की जानकारी ले सकेगा।

यह फीचर गाडी चालने के दौरान रियल टाइम डिस्प्ले करेगा जैसे की गाडी जिस रोड पर है उसकी अधिकतम स्पीड लिमिट क्या होगी और इसके अलावा, इस फीचर का उपयोग ख़राब मौसम और लौ-विजिबिलिटी के दौरान स्पीड लिमिट को काम करने के लिए भी किया जायगा।

Google Maps CCTV Cameras

क्या आप भी ऑनलाइन कटने वाले चालान से परेशान है तो गूगल मैप आपकी मदद करेगा। क्यूंकि कई बार गाडी चालकों को यह पता नहीं चल पाता की सीसीटीवी कैमरा कहाँ लगा हुआ है या जिस नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर गाडी चला रहे है उसी अधिकतम गति सीमा क्या है? जिसके कारन गाडी चलाने वाले ऑनलाइन चालान का शिकार हो जाते है।

यह भी देखे : Google Maps: भारत का नक्शा बनाने में Google की हुई तौबा! आपको जानकर आएगी हंसी

Google Maps का ख़ास फीचर

Google Maps CCTV Cameras
Google Maps CCTV Cameras

हालाँकि अब आप गूगल मैप के नए फीचर की मदद से स्पीड और सीसीटीवी कैमरा से कटने वाले चालान से बच सकते है। क्यूंकि गूगल मैप्स एक नया फीचर लांच कर रहा है। जिसकी मदद से गाडी चलाने वाले यह मालूम कर पायंगे कि वह जिस रोड पर चल रहे है उसकी अधिकतम स्पीड लिमिट क्या है ? गूगल मैप की तरफ से यह स्पीड लिमिट रियल टाइम डिस्प्ले की जायगी।

इसके अलावा गूगल मैप का नया फीचर मौसम में खराबी या लौ विजिबिलिटी के दौरान भी स्पीड लिमिट को कम करने के निर्देश देगा। यह फीचर स्टेट और कंस्ट्रक्शन, लोकल रोड की स्पीड लिमिट की जानकारी देने में सक्षम होगा।

कैसे करे इस्तेमाल (Google Maps CCTV Cameras)

  1. सबसे पहले Google Maps की एप्प खोले।
  2. एप्प खोलने के बाद अकाउंट सेटिंग ऑप्शन पर जाए।
  3. ऊपर दाए और अपनी फोटो पर क्लिक करे।
  4. फिर ड्रॉप डाउन मेनू में नेविगेशन सेटिंग पर जाए।
  5. इसके बाद ड्राइव ओप्तिओंस पर क्लिक करे, इसमें आपको कई अन्य ड्राइविंग ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे।
  6. फिर आप स्पीडोमीटर को ओंन कर दे।
  7. इसके बाद आपको गाडी की जीपीएस स्पीड दिखने लगेगी।
  8. अगर आप तय लिमिट से ज़्यादा की स्पीड पर गाडी चलाएंगे तो लाइट लाल हो जायगी।

यह भी देखे : AI सुपरपावर बन रहा Google Maps, 3D मॉडल के साथ Google Lens और EV चार्जिंग स्टेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *