Nasa OTT App: नासा फ्री OTT एप्प लांच, बिना रिचार्ज देखे ढेरो शो और डाक्यूमेंट्री

1
nasa ott app

NASA

Nasa OTT App: अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने विज्ञान और स्पेस से जुड़ा कंटेंट फ्री में लोगों तक पहुंचने के लिए NASA+ स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म लांच कर दिया है। यह प्लेटफार्म पूरी तरह से Ads-free है जिसमे आपको एक भी ऐड देखने को नहीं मिलेगी और यह एप्प सबके लिए उपलब्ध है।

अब आपको मूवीज, डाक्यूमेंट्री और पसंदीदा शो देखने के लिए टीवी पर आने का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। OTT प्लेटफॉर्म्स और एप्प की मदद से अब, आप जब चाहे अपना पसंदीदा कोन्टेनेट देख सकते है। लेकिन इसके लिए सब्सक्रिप्शन फी चुकानी पड़ती है। अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी (NASA)  ने बड़ा तोहफा देते हुए अपना एकदम Free Nasa OTT App Platform, NASA+ लांच किया है।

NASA+ प्लेटफार्म पर कंटेंट देखने के लिए यूजरस को किसी भी तरह का सब्सक्रिप्शन लेने की जरुरत नहीं होगी और ना है किस तरह का अकाउंट बनाकर लॉगिन करने की जरूरत पड़ेगी। सबसे अच्छी बात तो यह है कि इस प्लेटफार्म पर आपको एक भी advertisement देखने को नहीं मिलेगी और यूजर को वीडियो कंटेंट के बीच अनचाहे विज्ञापन देखने को नहीं मिलेंगे। अगर आपको अंतरिक्ष (Space) से लगाव है तो यह प्लेटफार्म आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा।

यह भी देखे : AI सुपरपावर बन रहा Google Maps, 3D मॉडल के साथ Google Lens और EV चार्जिंग स्टेशन

How to access Nasa OTT App (NASA+)

फ्री स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म Nasa Ott App का एक्सिस यूजर को वेब ब्राउज़र में जो भी मिले उन्हें Plus.nasa.gov पर जाना है और इसके अलावा Android और iOS प्लेटफॉर्म्स पर NASA+ अप्प को डाउनलोड करने के बाद वीडियो देख जा सकती है। Nasa+ कंटेंट फ्री में यूजर Roku और Apple Tv पर दिखाया जा रहा है। जिसमे ओरिजिनल सीरीज और Emmy Award Winning कंटेंट तक देखने को मिल रहा है।

यह भी देखे : Spam Email Dangerous सावधान ! नहीं तो पछताओगे, यहाँ देखे..

जुलाई में टीज़ OTT App

Nasa ने अपनी OTT Steaming App NASA+ को इस साल जुलाई में ही टीज़ करना सुरु किया था। इस डिजिटल प्लेटफार्म को एजेंसी ने स्पेस और विज्ञान से जुड़े वीडियो कंटेंट के लिए डिज़ाइन किया है। अपने अलग अलग मिशन और अंतरिक्ष की जानकारी देने के लिए नासा पहले ही वीडियो पब्लिश करती रही है और अब सब वीडियो एक साथ एक एप्प में देखने को मिल सकेंगे।

यह भी देखे : अमेरिका ने दी मंजूरी, इंसानो के दिमाग में लगेगी Elon Musk Brain Chip, हजारो लोग तैयार

Nasa+App Content

इस OTT एप्प में सभी कैटेगरी में हर तरह का जानकारी बढ़ने वाला कंटेंट मिलेगा। इसके अलावा इस एप्प पर फ्री Artemis: 1, फर्स्ट लाइट और Other Worlds: Planets जैसी डाक्यूमेंट्री सीरीज देखने को मिलने वाली है। Nasa OTT App पर  लिस्ट किया गया अधिकतर कंटेंट इंग्लिश और स्पेनिश भाषा में है लेकिन जल्दी ही यह अन्य भाषाओ में कंटेंट देखने को मिलेगा।


Discover more from Hindustani Akhbar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

1 thought on “Nasa OTT App: नासा फ्री OTT एप्प लांच, बिना रिचार्ज देखे ढेरो शो और डाक्यूमेंट्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Hindustani Akhbar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading