अमेरिका ने दी मंजूरी, इंसानो के दिमाग में लगेगी Elon Musk Brain Chip, हजारो लोग तैयार
Elon Musk Brain Chip: एलोन मस्क के स्टार्टअप न्यूरालिंक (Neuralink) को अमेरिका एजेंसी FDA की तरफ से, इंसान पर ट्रायल को लेकर मंजूरी मिल गयी है। आगे आने वाले कुछ महीनो में यह ट्रायल प्रोसेस सुरु होगा। न्यूरालिंक का टारगेट अब वर्ष, 2030 तक लगभग 22,000 लोगो के दिमाग (Brain) में चिप लगाना है।
इस चिप के माध्यम से आसपास मोजूद सभी टेबलेट, लैपटॉप और इनके जैसे अन्य गैजेट्स तक वायरलेस कनेक्टिविटी के जरिये कमांड दे सकते है।
Elon Musk Brain Chip
Automobile और Space इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव करने के बाद Elon Musk अब इंसानो के दिमाग पर नयी क्रांति करने जा रहे है। जिसमे इंसानो के दिमाग में एक चिप डाली जायगी और वह पहले से ही एक इंडस्ट्री तैयार कर चुके है। जिसका नाम है – Neuralink.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Elon Musk के स्टार्टअप, Neuralink को, FDA एजेंसी की तरफ से इंसानो पर ट्रायल करने की क्लीन चिट मिल गयी और आने वाले वाले हफ्तों में ही वह ट्रायल भी शुरू कर सकते है।
इंसानी दिमाग में लगेगा एक एडवांस चिप
Elon Musk का स्टार्टउप इंसानी दिमाग के साथ एक चिप को जोड़ेगा। अभी यह सिर्फ एक ट्रायल के तौर पर किया जा रहा है लेकिन गौर करने वाली बात तो यह है कि, हज़ारो लोगो ने अपने दिमाग में यह Neuralink Chip इम्प्लांट (install) कराने के लिए तैयार भी है और ये लोग ट्रायल में “वॉलन्टियर्स” करेंगे।
यह भी देखे : Google Maps: भारत का नक्शा बनाने में Google की हुई तौबा! आपको जानकर आएगी हंसी
सर्जरी से लगेगी Neurlink Clip
Neuralink के क्लीनिकल ट्रायल के जरिये, एक सर्जरी करके ह्यूमन ब्रेन में एक ब्रेन कंप्यूटर इंटरफ़ेस (BCI) को इनस्टॉल किया जायगा, जिससे चिप इंटेंशन और मूवमेंट को रिसीव करेगा और कमांड को आगे सेंड करेगा। इसके बाद उस चिप के साथ एक कम्पेटेबल डिवाइस उन कमांड को रिसीव करेगा और आगे काम करेगा।
Neuralink ने बताया कि शुरुआत के लेवल में मकसद कंप्यूटर के कर्सर और कीबोर्ड को कण्ट्रोल करना है। यह कमांड सीधे दिमाग में फिट हुई चिपसेट से मिलेगी।
यह भी देखे : Free Visa Countries For Bharat: भारतीय पासपोर्ट पर 2 ओर देश VISA FREE, नागरिक हुए ओर Powerfull
Neuralink का क्या है प्लान
सभी परमिशन मिलने के बाद अब न्यूरालिंक, वोलेंटियर्स पर इसका ट्रायल शुरू कर देगा। पहले ही लोगो पर सुरु होगा और साल 2030 तक इस इंडस्ट्री का टारगेट 22,000 लोगो के दिमाग में यह चिप सेट करना है। आपको बता दे कि, Elon Musk Brain Chip (Neuralink) की शुरुआत वर्ष, 2016 में की थी।
नियमो को भी तोड़ चुकी Neuralink
पिछले कुछ महीनो में Neuralink, कई नियम तोड़ने के कारण काफी चर्चा में रही थी। क्यूंकि, कई एजेंसियों ने दावा किया था कि स्टार्टअप ने अपने डिवाइस की टेस्टिंग में इस्तेमाल किये जाने वाले जानवर का गलत तरीके से इस्तेमाल किया है। पहले से निर्धारित नियमो की धज्जिया उड़ाई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2018 से अब तक इस इंडस्ट्री ने लगभग 1500 जानवरो को ब्रेन चिप इम्प्लांट के ट्रेल में मार दिया है।
Discover more from Hindustani Akhbar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Very nice