Google Maps: भारत का नक्शा बनाने में Google की हुई तौबा! आपको जानकर आएगी हंसी
Google Maps: आज हर कोई गूगल मैप को इस्तेमाल करता है। लेकिन क्या आपको पता है, गूगल की टीम को भारत का गूगल मैप बनाना आसान नहीं था। भारत का गूगल मैप बनाने के लिए गूगल की टीम को बहुत मसक्कत करनी पड़ी थी। इस मामले में गूगल मैप यूअक्स डिज़ाइन लीड एलिज़ाबेथ लारकी (Elizabeth Laraki) ने हाल में एक मजेदार खुलासा किया, इन्होने Google Maps बनाने के लिए साल 2007 से 2009 तक टीम को लीड किया था।
Problems Faced By Google Maps in India
दरअसल भारत में ज़्यादातर गली और सड़को के नाम नहीं थे। आज भी ऐसी बहुत सी सड़के और गलिया थी, जिनका कोई नाम ही नहीं था, इसी के कारन गूगल को इन गलियों के नाम रखने में परेशानी आ रही थी। जिससे लोग उस जगह आसानी से पहचान सके और जहाँ जाना है वहां पहुंच सके।
भारत में नहीं था सड़को का नाम
लारकी ने अपनी Linkdin प्रोफाइल के जरिये खुलासा किया कि गूगल मैप के लिए सड़को के नाम बहुत ही जरुरी थे, चूँकि यह गूगल मैप के फाउंडेशन थे। सड़को के नाम न होने के कारन, सड़को का नाम रखने में दिक्कत हो रही थी, क्यूंकि भारत में उस समय ज़्यादातर सड़को का कोई नाम नहीं था या फिर एक ही सड़क को कई नामो से जाना जाता था। इन सड़को का कोई ऑफिसियल नाम न होने के कारण गूगल मैप की टीम को डायरेक्शन बनाने में बहुत ही परेशानी हो रही थी।
सड़क का नाम नहीं लैंडमार्क जरुरी
गूगल मैप बनाने वाली टीम के सामने एक बड़ी परेशानी यह थी कि भारत के मैप को ऐसा बनाया जाये जिससे हर कोई आसानी से हल लोकेशन को सर्च कर सके, लेकिन बिना सड़क के नाम के ऐसा बिलकुल भी संभव नहीं था। ऐसे में गूगल की टीम ने भारत की ग्राउंड रिसर्च करने के लिए एक टीम भेजी, जिससे मालूम चला कि भारतीय किसी भी जगह जाने के लिए सड़को का नाम नहीं बल्कि, लैंडमार्क (मशहूर जगह-जिससे पहचानना आसान हो ) का इस्तेमाल करके पहुँचते है।
भारतीय नेविगेशन के लिए इस्तेमाल होने वाले साइन
लोकेशन के लिए- फाटक की तरफ जा रहा हूँ।
मुड़ने के लिए- अस्पताल से दाएं या बाएँ मुड जाओ
रास्ता बताने के लिए – लेफ्ट साइड में पेट्रोल पंप आयगे
इस रिसर्च के बाद, गूगल की टीम ने भारत में Google Maps के रूट्स पर पार्क, स्मारक, अस्पताल, फेमस बिल्डिंग, शॉपिंग मॉल, मंदिर और गुरुद्वारा जैसी जगह का सहारा लिया।
यह भी देखे : गूगल मैप ने AI (रोबोट्स) को मैप्स में जोड़ा, देखे क्या है फायदा
सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाला नेविगेशन एप्प
भारत में गूगल मैप 2009 में लांच किया गया था, जिसे आज के समय में भारत Google Maps का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल करता है।
Read More
Google Maps, 3D मॉडल के साथ Google Lens और EV चार्जिंग स्टेशन
गूगल ने Google Search को AI से जोड़ा, देखिये
Discover more from Hindustani Akhbar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
2 thoughts on “Google Maps: भारत का नक्शा बनाने में Google की हुई तौबा! आपको जानकर आएगी हंसी”