Google Pixel 8 Pro launch In India: धमाकेदार फीचर्स की Entry
Google Pixel 8 Pro launch In India: गूगल ने 4 अक्टूबर को भारत सहित, ग्लोबल मार्किट में Pixel 8 सीरीज के 2 नए स्मार्ट फ़ोन Pixel 8 और Pixel 8 Pro को लांच कर दिया है। पहले गूगल ने पिक्सल 8 प्रो का 12GB रेम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लांच किया था। लेकिन अब गूगल Pixel 8 Pro 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी लांच कर दिया है।
गूगल पिक्सल 8 प्रो में यूजर को पावरफुल स्टोरेज कैपेसिटी के साथ बेहतर परफॉरमेंस भी मिलेगी। आइये जानते है Google Pixel 8 Pro Launch in India Price और Features के बारे में।
Google Pixel 8 Pro launch In India Price
गूगल पिक्सल 8 प्रो 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारत में 1,06,999 रूपये में लांच किया गया है। वहीँ अब कंपनी ने Google Pixel 8 Pro के 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,13,999 रूपये में लांच किया है। गूगल की तरफ से गूगल पिक्सेल मोबाइल्स पर डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है।
Google Pixel 8 Pro Offer
गूगल ने 12GB रैम और 256GB स्टोरेज में उपलब्ध करा दिया है। इस वेरिएंट की कीमत 1,13,999 रूपये लगायी गयी और साथ ही कुछ Bank Offers भी दिए गए है जैसे कि- SBI Bank Credit Card के जरिये खरीददारी करने पर 9,000 रूपये की बचत कर सकते है और 4,000 रूपये तक एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
भारत में Google Pixel 8 प्रो का नया वेरिएंट कलर केवल ओब्सीडियन में ही उपलब्ध कराया गया है।
Google Pixel 8 Pro Features
Google Pixel 8 Pro Android (एंड्राइड) 14 पर काम करेगा। इसमें 6.7 इंच Quad-HD (1344x 2992 Pixel) स्क्रीन है और इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz होने वाला है।
यह भी देखे : Best Camera Phone Under 15000 से भी कम में आने वाले बेस्ट फ़ोन
Google Pixel 8 Pro Processor
Google Pixel 8 Pro के साथ G3 टेंसर Processor और 120Hz रिफ्रेश रेट है। साथ ही इसमें टाइटन M2 सिक्योरिटी चिपसेट दिया गया है।
Google Pixel 8 Pro Camera
ट्रिपल रियर Camera, जिसमे पहला Camera 50 मेगापिक्सेल, दूसरा 48 मेगापिक्सेल और तीसरा भी 48 मेगापिक्सेल है। pixel 8 pro में 10.5 मेगापिक्सेल की फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कैमरा के साथ साथ फोटो को एडिट करने के लिए Image Editor (Magic Tool) दिया गया जिसमे आप अपनी फोटो को आसानी से एडिट कर सकते है।
Google Pixel 8 Pro launch In India Google AI और सर्वोत्तम पिक्सल कैमरे के साथ, यह अब तक का सबसे शक्तिशाली, व्यक्तिगत पिक्सेल मोबाइल है।
Google Pixel 8 Pro Battery
Google Pixel 8 Pro Launch in India Battery की बात करे, तो 5050 mah की बैटरी दी गयी जॉकी 30वॉट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Google Pixel 8 Pro Security
सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Discover more from Hindustani Akhbar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
3 thoughts on “Google Pixel 8 Pro launch In India: धमाकेदार फीचर्स की Entry”