India becoming biggest supplier: भारत बन रहा अमेरिका का बड़ा सप्लायर, यहां देखें
India becoming biggest supplier: भारत निर्यात की हिस्सेदारी लगातार बढ़ती जा रही है। वही चीन की हिस्सेदारी लगातार अमेरिकी बाजार में घटती जा रही है। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका में भारतीय निर्यात में बढ़ोतरी होती साफ़ तोर पर दिखाई दे रही है। बी सी जी (ब्रस्टन कॉउंसलिंग ग्रुप ) की रिपोर्ट के अनुसार , अमेरिका में चीन से आयत में कटौती करता दिखाई दे रहा है और मैक्सिको, भारत व् अन्य दक्षिण पूर्व एशियाई देशो से अपने निर्यात को बढ़ाता जा रहा है। आइये देखते है कैसे India becoming biggest supplier
44% बढ़ा अमेरिका में होने वाला भारतीय निर्यात
भारत पिछले कुछ सालो से लगातार मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की कोशिस की तैयारी में जुटा जुआ है और बहोत सारे क्षेत्रों में भारत सफल भी होता जा रहा है। 14 सेक्टर्स में, भारत अपनी मैन्युफैक्चरिंग बढ़ने के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्किम को लॉन्च कर दिया है जिससे India becoming biggest supplier बनता जा रहा है।
यह भी पढ़े : Namo Bharat Train: 1st क्षेत्रीय रैपिड ट्रेन ‘नमो भारत’ का उद्घाटन देखे ट्रैन में क्या है ख़ास…
India becoming biggest supplier
एक रिपोर्ट के मुताबिक , भारत लगभग पिछले पांच सालो में अपने प्रयासो से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में विश्व विजेता बनकर उभरता आ रहा है। वर्ष 2018 से लेकर 2022 के बीच भारत और अमेरिका में होने वाला निर्यात 44 % बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है। इसी बीच अमेरिका में होने वाला भारतीय निर्यात में 23 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।
दूसरी तरफ, चीन से होने वाले अमेरिकी निर्यात में 10 % की कमी दिखाई दी है।
Discover more from Hindustani Akhbar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
India improves day by day