Time is Money : खर्च करेंगे या इन्वेस्ट

0

Time is Money : खर्च करेंगे या इन्वेस्ट … जानिये

  • How to Analyse people

अपने उठने बैठने के तरीके पर गौर करें

आप जैसे बात करते है या चलते है, दुनिया को आपके बारे में जानकारी देते है।  खड़े होने का सही तरीका है दोनों पारो पर बराबरी से वजन दे। लम्बे लोग झुककर चलते है जो की सही नहीं है।  बैठने के तरीके पर ध्यान देना भी जरुरी होता है।  पैर हिलने के आत्मविश्वास में कमी दिखती है, यह सन्देश जाता है की आप बोर हो रहे है।

  • Time Management 

भविष्य कैसा होगा, यह आज तय करेगा

समय ही धन है।  या तो इसे खर्च किया जा सकता है या निवेश किया जा सकता है।  अगर आप एक गतिविधि को ज़्यादा समय देते है तो आपके पास दूसरी के लिए समय काम बचेगा।  समय के इस्तेमाल के बारे में आपकी पसंद ही आपकी जिंदगी के सत्तर का निर्धारण करती है।  हमें अपने समय को लेकर बेहद ईर्ष्यालु होना चाहिए।

  • The Magic of Thinking Big 

 तुलना करने से भी सुधर हो सकता है

हममे से कोई भी परफेक्ट नहीं है और ये हम सब जानते है।  फिर भी कई बार सोचते है की काश उस व्यक्ति की तरह व्यवस्थित होते या उस व्यक्ति की तरह शांत होते।  ये सकारात्मक तुलना है।  इसका मतलब आप जानते है की आपको अभी सुधर करना है।  लेकिन फिर भी एक अच्छा है तो दूसरा बेहतर, बुरा कोई नहीं है।

  • The Ethical Enterprenaur

शब्दों से नहीं काम से मिलती है पहचान

किसी भी व्यक्ति की पहचान इस बात से नहीं होती कि वह क्या बोलता है , इससे होती है कि वह क्या करता है।  लोग आपकी तब इज्जत करेंगे जब आप एक सत्यनिष्ठ व्यक्ति के तोर पर पहचान बनायंगे।  परिस्तिथि अनुसार बदलने वाले मूल्यों की झलक उस वक़्त मिलती है जब कोई व्यक्ति कहता कुछ है और करता कुछ और ही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *