Air Taxi: लो भई,आ गया दुनिया का पहला उड़नखटोला! ऑफिस जाओ, छत पर उतारो, सैर सपाटा करो फर्क नहीं
Air Taxi: दुनिया की पहली एयर टैक्सी बिलकुल पूरी तरह इलेक्ट्रिक है जिससे आपको ईंधन की कोई जरुरत नहीं होगी। यह Air Taxi बिना ड्राइवर के चलेगी और कहीं भी उतारी जा सकती है।
Air Taxi
आपने बचपन में अक्सर रात के सपने में खुद को उड़ते तो कभी न कभी देखा ही होगा या फिर महाभारत-रामायण जैसे टीवी सीरियल में उड़नखटोला या उड़ने वाली चटाई तो देखी ही होगी। यह भी, किसी सपने से काम नहीं है। लेकिन अब, सपनो की यह सब चीज़े अब सच होने जा रही है।
क्यूंकि अब आप रात के सपने में नहीं बल्कि, हकीकत के उड़नखटोले में उड़ सकते है। इससे आप चाहे दफ्तर जाए या दफ्तर से घर आये, सैर पर जाए, कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता। सबसे बड़ी बात तो ये है कि इसमें किसी भी तरह के डीजल ये पेट्रोल की जरुरत नहीं होगी। यह पूरी तरह इलेक्ट्रिक टेक्सी है।
किसने बनाई दुनिया की पहली एयर टैक्सी
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन की एक कंपनी ने दुनिया की पहली अद्दन भरने वाली टैक्सी का सफल एक्सपेरिमेंट कर लिया है और उसे सर्टिफिकेट भी मिल गया है। दुनिया की पहली “एयर टैक्सी” पूरी तरह इलेक्ट्रिक है जिसे किसी तरह के फ्यूल की जरुरत नहीं पड़ती। यह ड्राइवर के बिना चलने और कहीं पर भी लैंड करने में सक्षम है। यहाँ तक की आपकी छत, पार्क से भी उड़ान भर सकेगी।
दिल्ली और बैंगलोर जैसे महानगरों के लिए यह एक परफेक्ट सलूशन साबित होने वाला है। यह कुछ ही मिनटों में आपको घर से ऑफिस ये और कहीं जहाँ आप जाना चाहते है आसान से पंहुचा सकती है। शुरुआत में यह आपको सपना लग रहा होगा लेकिन, यह अब सच में ऐसा हो गया है।
इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी का नाम क्या है ?
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन की कंपनी एहॉंग ने EH 216S नाम की यह एयर टैक्सी लांच कर दी है। यह एक बार में 2 यात्री ले कर जा सकती है। 275 kg वजन का सामान उठा सकती है। यह ड्राइवरलेस और इसमें बैठने वाले सिर्फ 2 ही यात्री होंगे। यह 16 इलेक्ट्रिक राउटर्स से चलायी जाती है। 128km/hr के रफ़्तार से उड़ान भर सकती है।
सिंगल चार्ज करने पर 30 km की दुरी तय कर सकती है। कंपनी अब इसे 200 km तक जाने के लिए तैयारी में लग गयी है। जिसके बाद यह Air Taxi लोगो के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।
यह भी पढ़े : Upcoming 5 Best Cars In India 2023: Maruti से लेकर Hyundai, Tata लिस्ट में शामिल
इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी क्या है?
Air Taxi एक नियंत्रण केंद्र और केंद्रीकृत कमांड के जरिये कण्ट्रोल की जाती है। वही से इसे मौसम, उड़ान का रास्ता और अन्य चीज़ो के लिए नियंत्रित किया जाती है। अंदर बैठे हुए पैसेंजर चाहे तो टचस्क्रीन से अपने जाने की जगह की चयन कर सकते है। उन्हें और कुछ भी करने की जरुरत नहीं होगी। क्यूंकि यह एयर टैक्सी पूरी तरह से कमांड यूनिट कण्ट्रोल करेगी और शहर की खूबसूरत नज़ारा देखा जा सकेगा।
Discover more from Hindustani Akhbar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
1 thought on “Air Taxi: लो भई,आ गया दुनिया का पहला उड़नखटोला! ऑफिस जाओ, छत पर उतारो, सैर सपाटा करो फर्क नहीं”